*लोकेशन -पाकुड़*
*रिपोर्ट - सुजीत कुमार*
*स्लग : पाकुड़ में गौ तस्करी का भंडाफोड़*
पाकुड़ : पाकुड़ के हिरणपुर थाना क्षेत्र में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के सहयोग से हिरणपुर थाना द्वारा गौ तस्करी का एक मामला पकड़ा गया है। यूं तो यह कोई पहली घटना नहीं है इस क्षेत्र के लिए , आए दिन कोई न कोई तस्करी की घटना होती रहती है। इसी क्रम में पाकुड़ पुलिस ने एक पिकअप वाहन से 11 गायों को बरामद किया है। किंतु मौके पर से वाहन के चालक व सहचालक फरार होने में सफल हो गए।
वही 5 से 6 पिकअप वाहन मौके से फरार हो गए। पुलिस और कार्यकर्ताओं द्वारा केवल एक ही पिकअप को पकड़ने में सफलता हासिल हुई। सूत्रों के मुताबिक इन पशुओं को झारखंड, पश्चिम बंगाल से होकर बांग्लादेश ले जाने की योजना थी।
*विजुअल - हिरणपुर थाना क्षेत्र परिसर*
*बाइट - बजरंग दल कार्यकर्ता, पाकुड़*

