*मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में अहमदाबाद की नोरता नगरी और स्वर्णिम नगरी में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ गीत पर खेलैयाओं ने जमाया रंग*
*सेना के शौर्य और पराक्रम के सम्मान में नवरात्रि के सातवें दिन शहर की नोरता नगरी में खेलैयाओं ने गराब के जरिए जवानों को दी सलामी*
*एक नवरात्रि देश के जवानों के नाम : हर स्टेप और हर ताली में देश के सैनिकों के लिए सम्मान और कृतज्ञता का भाव हुआ उजागर*
*सुप्रसिद्ध कलाकार श्री कीर्तिदान गढ़वी के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर गीत गाते ही झूम उठे खेलैया*
रिपोर्ट भरतसिंह आर ठाकोर अरवल्ली गुजरात
* मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में अहमदाबाद की नोरता नगरी और स्वर्णिम नगरी में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ गीत पर खेलैया जमकर थिरके। सैना के शौर्य और पराक्रम के सम्मान में नवरात्रि के सातवें दिन शहर की नोरता नगरी और स्वर्णिम नगरी में खेलैयाओं ने गरबा के माध्यम से जवानों को सलामी दी।
नोरता नगरी में सुप्रसिद्ध कलाकार श्री कीर्तिदान गढ़वी द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर रचित गीत गाते ही लोग झूम उठे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उपस्थित रहकर खेलैयाओं का अभिवादन स्वीकार किया और उनका उत्साह बढ़ाया।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ की थीम पर खेलैया जमकर थिरके जिससे समग्र माहौल देशभक्ति से ओतप्रोत हो गया। इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए।
एक नवरात्रि देश के जवानों के नाम- खेलैयाओं के प्रत्येक स्टेप और ताली में देश के सैनिकों के लिए सम्मान और कृतज्ञता का भाव उजागर हो रहा था।
इस अवसर पर शहर भाजपा अध्यक्ष श्री प्रेरकभाई शाह और पदाधिकारियों सहित कई पार्षद और महानुभाव उपस्थित रहे।
