Type Here to Get Search Results !
BREAKING
विज्ञापन
TTN24 न्यूज चैनल समस्त राज्यों से डिवीजन हेड, मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें — 📞 +91 9956072208, +91 9454949349, ✉️ ttn24officialcmd@gmail.com — साथ ही चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने के लिए संपर्क करें — 📞 +91 9956897606 — ☎️ 0522 3647097 | आपका पसंदीदा हिंदी न्यूज चैनल TTN24 अब उपलब्ध है सभी डिजिटल केविल नेटवर्क पर — जिओ टीवी, जिओ फाइबर चैनल नंबर 543, टाटा प्ले चैनल नंबर 2075, E-star डिजिटल केविल चैनल नंबर 201, DTH लाइव टीवी, स्मार्ट टीवी, एवं सभी एंड्रॉइड बेस्ड ओटीटी प्लेटफार्म एवं यूट्यूब फेसबुक Live 24x7. चैनल से जुड़ने के लिए शीघ्र संपर्क करें — 📞 +91 9956072208 | Head Office : llnd Floor Regency Tower, Shivaji Marg, Hussainganj, Lucknow (U.P.) 226018. Managing Director : Avneesh Dwivedi — 📞 +91 9956072208, +91 9794009727. समाचार, विज्ञापन एवं चैनल में किसी प्रकार की शिकायत एवं सुझाव के लिए कॉल करें — 📞 +91 9956072208

अरवल्ली गुजरात: मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में अहमदाबाद शॉपिंग फेस्टिवल-2025 के आयोजन के लिए गांधीनगर में हुई उच्च स्तरीय बैठक

 *अहमदाबाद शॉपिंग फेस्टिवल-2025 आगामी 5 दिसंबर से 16 जनवरी, 2026 तक आयोजित होगा*


*मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में अहमदाबाद शॉपिंग फेस्टिवल-2025 के आयोजन के लिए गांधीनगर में हुई उच्च स्तरीय बैठक*


*• इस वर्ष के अहमदाबाद शॉपिंग फेस्टिवल में स्वदेशी उत्पादों को ग्लोबल अपील के साथ बढ़ावा दिया जाएगा*

*• प्रधानमंत्री के ‘वोकल फॉर लोकल’ के संकल्प को साकार करेगा अहमदाबाद शॉपिंग फेस्टिवल*


रिपोर्ट भरतसिंह आर ठाकोर अरवल्ली गुजरात 


* राज्य सरकार और अहमदाबाद महानगर पालिका के सहयोग से इस वर्ष 5 दिसंबर से 16 जनवरी, 2026 तक अहमदाबाद शॉपिंग फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा।


मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में सोमवार को गांधीनगर में इस शॉपिंग फेस्टिवल के आयोजन को लेकर हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया।


बैठक में यह भी तय किया गया कि इस वर्ष अहमदाबाद शॉपिंग फेस्टिवल में स्वदेशी उत्पादों को ग्लोबल अपील के साथ बढ़ावा दिया जाएगा, ताकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के भारत देश के युवाओं की मेहनत और बेटे-बेटियों के परिश्रम के पसीने से बनी स्वदेशी वस्तुओं के अधिक से अधिक उपयोग के आह्वान को साकार किया जा सके।


बैठक में शहर के बाजारों को अलग-अलग थीमों के साथ विकसित कर देश के सबसे बड़े शॉपिंग फेस्टिवल के रूप में अहमदाबाद शॉपिंग फेस्टिवल की इमेज को और अधिक व्यापक बनाने के आयोजन पर विचार-विमर्श किया गया।


बैठक में सहकारिता एवं उद्योग राज्य मंत्री श्री जगदीश विश्वकर्मा, मुख्य सचिव श्री पंकज जोशी, मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार डॉ. हसमुख अढिया, वित्त विभाग के प्रधान सचिव श्री टी. नटराजन, जीएसटी आयुक्त श्री राजीव टोपनो, शहरी विकास विभाग के प्रधान सचिव श्री थेन्नारसन, मुख्यमंत्री की अपर प्रधान सचिव श्रीमती अवंतिका सिंह, अहमदाबाद महानगर पालिका के आयुक्त श्री बंछानिधि पाणि और मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. विक्रांत पांडे सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ सचिव मौजूद रहे।


मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने बैठक में इस प्रकार के उत्पादों की बिक्री के संबंध में मार्गदर्शन दिया जिससे कि इस वर्ष का शॉपिंग फेस्टिवल बड़ी तादाद में लोगों को आकर्षित करे, साथ ही आम लोगों के बीच एक ऐसी इमेज बने कि यहां सब कुछ मिलता है।


मुख्यमंत्री ने इस वर्ष के आयोजन की रूपरेखा के संदर्भ में कहा कि यदि संभव हो तो इस वर्ष जीएमडीसी मैदान में वेडिंग डेस्टिनेशन जोन सहित अलग-अलग जोन स्थापित कर शॉपिंग फेस्टिवल में एक ही स्थल पर विभिन्न वस्तुएं एक छत तले उपलब्ध कराई जाएं।


फेस्टिवल में विशेषकर एनआरआई-एनआरजी और विदेशी सैलानी भी उत्साहपूर्वक भाग लें, इसके लिए स्वदेशी वस्तुओं के साथ-साथ परंपरागत खानपान, हेरिटेज वॉक और सांस्कृतिक प्रस्तुति की भी सुचारू व्यवस्था करने के संदर्भ में बैठक में फलदायी विचार-विमर्श किया गया।


मुख्यमंत्री ने बैठक में यह प्रेरक सुझाव भी दिया कि इस पूरे आयोजन को अंतिम रूप देने के लिए गठित की गई एडवाइजरी कमेटी अहमदाबाद शॉपिंग फेस्टिवल के तमाम पहलुओं को शामिल कर इस बारे में विस्तार से योजना बनाए।


उन्होंने गत वर्ष के शॉपिंग फेस्टिवल की भी समीक्षा की और यह अनुरोध किया कि इस वर्ष का शॉपिंग फेस्टिवल फूल प्रूफ आयोजन के साथ वोकल फॉर लोकल को गति देने वाला होना चाहिए।


मुख्यमंत्री के समक्ष गत वर्ष आयोजित अहमदाबाद शॉपिंग फेस्टिवल की सफलता का प्रेजेंटेशन देते हुए बताया गया कि पिछले वर्ष 25 लाख से अधिक लोगों ने इस फेस्टिवल का लाभ उठाया था। अलग-अलग ब्रांड की 5112 दुकानों ने फेस्टिवल में हिस्सा लिया था और इस दौरान जमकर बिक्री हुई थी।


प्रेजेंटेशन में बताया गया कि इस शॉपिंग फेस्टिवल में डेकोरेटिव लाइटिंग, फेस्टिवल स्थलों पर आने-जाने के लिए निःशुल्क बस सेवा, पार्किंग तथा मेडिकल इमरजेंसी सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं प्रदान की गई थीं। मुख्यमंत्री ने इस वर्ष के अहमदाबाद शॉपिंग फेस्टिवल में भी और भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अहमदाबाद महानगर पालिका को निर्देश दिए।


इस आयोजन बैठक में पर्यटन सचिव डॉ. राजेन्द्र कुमार, सांस्कृतिक गतिविधियां आयुक्त श्री आलोक पांडे और म्युनिसिपैलिटीज एडमिनिस्ट्रेशन की निदेशक सुश्री रेम्या मोहन सहित कई सचिव और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe