पत्रकारों को अभद्र शब्द कहने वाले रितेश पासी पर की कार्यवाही की मांग
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
बेनीगंज हरदोई कोतवाली मे निर्भीक पत्रकारों पर रितेश पासी द्वारा फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले मे बेनीगंज के पत्रकारों ने प्रभात में रक्षक बेनीगंज से अभियोग दर्ज करने की मांग की।पत्रकारों ने कोतवाली मे प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही करने की मांग रितेश पासी ने बेनीगंज के समस्त पत्रकारों को दलाल जैसा अपशब्द बोला एवं अप शब्दों का प्रयोग करके फेसबुक पर वायरल किया है जिसको पढ़ने के बाद पत्रकारों में नाराजगी जाहिर की है।बताते चले। बीते दिनों भीम आर्मी संगठन द्वारा पुलिस को नौकर बताने के मामले मे पत्रकारों द्वारा खबर निकाली गयी थी। जिस पर फेसबुक सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़े रितेश पासी हरदोई ने अपने फेसबुक अकाउंट से सत्ता पक्ष अंधी गूंगी बहरी मीड़िया के पत्रकार भी बेखुबी से कर रहे चाटुकारी थानो पर बैठकर निभा रहे अपनी भूमिका व दोगला और दलालो पत्रकारों से हो जाओ सावधान जैसा लिखकर पत्रकारों पर अभद्र टिप्पणी की थी। जिस पर पत्रकार बुद्धसेन सोनी, देशराज शर्मा,मो. शब्बीर अहमद, नरेन्द्र शुक्ला, शिवम गुप्ता, प्रदीप वैश्य विमल त्रिपाठी, पुनीत मिश्रा, पियुश तिवारी, हिमांशु तिवारी ने प्रभारी निरीक्षक बेनीगंज से कार्यवाही की मांग की है।