चन्दगीराम मिश्रा हरदोई यूपी
मटियामऊ तिर्वाकुल्ली रोड़ पर झुके बिजली के खम्भे लापरवाही की खोलते पोल, बाढ़ से प्रभावित हुए विद्युत पोल, वाहनों एवं राहगीरों को बना खतरा।
मल्लावां हरदोई। मल्लावां विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र के ग्राम मटियामऊ तिर्वाकुल्ली रोड़ पर जगह-जगह कई बिजली के खंभे हादसे को न्योता दे रहे है।और कई खंभे सड़क और खेतों की तरफ जड़ कमजोर होने से झुक गए है
आपको बताते चलें भारी बारिश और बाढ़ के पानी ने सड़क के किनारे की मिट्टी को काट दिया। जिससे बिजली का खंभा सड़क और खेतों की तरफ झुक गये । खंभे में करंट प्रवाहित हो रहा है। इसके नीचे से लगातार राहगीरों और वाहनों का आवागमन जारी है। रमपुरवा चौराहे पर दुकानदारों ने बताया कि इस समस्या की सूचना पहले भी लाइनमैन को दी थी लाइनमैन ने आकर के देखा लेकिन इस समस्या का समाधान करने की कोई बात नहीं कही और चुपचाप कान में तेल डालकर चले गए जिससे दुकानदारों में भारी आक्रोश है अब यह खंभा सिर्फ एक बिजली के तार के सहारे टिका हुआ है।
इससे यह प्रतीत होता है कि विभाग की घोर लापरवाही का करवट लिए खड़े खंभे पोल खोल रहे हैं ग्रामीणों ने मांग की है कि इन खंभो को जल्द से जल्द ठीक किया जाए। और साथ ही सड़क किनारे की तत्कालिक मरम्मत की जाए। यह स्थिति किसी बड़ी दुर्घटना को जन्म दे सकती है।


