छात्र हित और लोकतंत्र की रक्षा के लिए एनएसयूआई नेता पखांजूर से दिल्ली रवाना।
पत्रकार- स्वतंत्र नामदेव
कांकेर जिला ब्यूरो
टी टी एन 24 न्यूज
(समय का सच )
रोहन विश्वास, जो जिला सचिव, आईटी सेल और सोशल मीडिया के पद पर हैं, ने बताया कि उनका उद्देश्य छात्रों के मुद्दों को उठाना और लोकतांत्रिक मूल्यों को बढ़ावा देना है।
इस दौरान उनके साथ पूर्व प्रदेश महासचिव रूहाब मेमन, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र कड़ियाम, जिला सचिव विशाल मिस्त्री, पूर्व विधानसभा सह सचिव योगेश यादव, नंद नेताम, उमेश कोमरे, वीरेंद्र टेकाम, जितेंद्र नाग, दिनेश कोर्राम और अन्य साथी भी मौजूद थे।
