भाजपा कापसी मंडल में 'सेवा पखवाड़ा' कार्यक्रम का आयोजन।
पत्रकार- स्वतंत्र नामदेव
कांकेर जिला ब्यूरो
टी टी एन 24 न्यूज
(समय का सच )
भारतीय जनता पार्टी कापसी मंडल में आज मंडल अध्यक्ष अजय बाछाड़ के नेतृत्व में 'सेवा पखवाड़ा' कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर से शुरू होकर 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान बीजेपी विभिन्न सेवा कार्यों का आयोजन करेगी।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला मंत्री मोनिका साहा थीं, जिन्होंने 'सेवा पखवाड़ा' के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी।
मंडल अध्यक्ष अजय बाछाड़ ने बताया कि यह कार्यक्रम देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को जनसेवा और समाज कल्याण के रूप में मनाने के लिए आयोजित किया गया है।
कार्यक्रम में कई प्रमुख बीजेपी कार्यकर्ता जनपद सदस्य मन्मथ मंडल, श्यामल मंडल, दीपंकर दत्ता, अंजली अधिकारी, मंडल महामंत्री बिमल साहा,अमित दास, तुषार सरदार, अंजना सरकार, नमिता बिस्वास, मंडल मंत्री स्वरूप चक्रवर्ती, उषा शील, स्मृति रॉय, उत्तम मंडल, फूलबती मंडावी, सरपंच पति बसंत जुर्री, वार्ड पांच के सुजय हालदार उपस्थित रहे । सभी ने मिलकर इस पहल को सफल बनाने का संकल्प लिया।