श्री राम उत्थान एवं विकास समिति द्वारा रासलीला का हुआ आयोजन विधायक ने फीता काटकर शुभारंभ किया।
चन्दगीराम मिश्रा
मल्लावां हरदोई गत वर्षो की भाति इस वर्ष भी श्री राम उत्थान एवं विकास समिति के तत्वाधान में 14 सितम्बर से 21 सितंबर तक रासलीला का कार्यक्रम आयोजन किया गया। क्षेत्रीय विधायक आशीष सिंह आशु ने फीता काटकर रास लीला का किया शुभारंभ जानकारी के अनुसार बड़ा चौराहा रामलीला मैदान में श्री बाल कृष्ण रासलीला का वृंदावन धाम द्वाराआयोजन हो रहा जिसमें क्षेत्रीय विधायक आशीष सिह ने फीता काटकर पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस मौके पर मंडला धीश हरि ओम शरण शर्मा महराज जी ने विधायक आशीष सिंह आंसू को आशीर्वाद प्रदान किया वही समिति के महासचिव चन्दगीराम मिश्रा ने मुख्य अतिथि का माल्या अर्पण कर श्री राधा कृष्ण की प्रतिमा को स सम्मान के साथ समर्पित किया ।समिति के पदाधिकारी विकास कुशवाहा गोविंद कुशवाहा सुधीर कुशवाहा वीरेंद्र द्विवेदी विजय शंकर त्रिपाठी शिवम कुशवाहा राजू गुप्ता रामगोपाल द्विवेदी विकास तिवारी हरिश्चंद्र यज्ञ सैनी बलवीर पटेल विकास तिवारी छोटू यादव सोनू राठौर राहुल गुप्ता अमित राठौर महेश यादव लखन यादव सत्यपाल यादव सहित काफी संख्या मे दर्शक मौजूद रहे।