गोयल ग्रुप का 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान: मंदिरों और स्कूलों में सफाई, बच्चों को दिलाई गई शपथ।
पत्रकार स्वतंत्र नामदेव
कांकेर जिला ब्यूरो
गोयल ग्रुप माइंस प्रबंधन द्वारा "स्वच्छता ही सेवा अभियान" के तहत आसपास के ग्रामों में सफाई का कार्य लगातार जारी है। इसी क्रम में आज (तिथि का उल्लेख आप स्वयं कर सकते हैं) ग्राम चहचड़ और मेड़ो में विशेष रूप से शीतला मंदिर, पंचायत भवन और विद्यालयों की साफ-सफाई कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया।
अभियान के दौरान, माइंस प्रबंधन की टीम ने चहचड़ स्कूल में विद्यार्थियों से मुलाकात की। उन्हें स्वच्छता के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया और स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। बच्चों को समझाया गया कि घर, स्कूल और आस-पड़ोस को स्वच्छ रखने से न केवल बीमारियों से बचाव होगा, बल्कि पूरे समाज में स्वच्छ वातावरण का निर्माण होगा।
गौरतलब है कि गोयल ग्रुप द्वारा यह विशेष स्वच्छता अभियान प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक खदान क्षेत्र और उसके आसपास के गाँवों में चलाया जा रहा है। इस पखवाड़े के दौरान गाँव-गाँव जाकर सार्वजनिक स्थलों, मंदिर प्रांगण, स्कूल-कॉलेज और पंचायत भवनों की सफाई की जा रही है।
अभियान की अगुवाई कर रहे गोयल ग्रुप के असिस्टेंट मैनेजर संजू साहू ने बताया कि संस्थान हर वर्ष यह पहल कर लोगों को जागरूक करता है। उन्होंने कहा, "हमारी कोशिश है कि लोग केवल इस पखवाड़े में ही नहीं, बल्कि स्वच्छता को अपनी दिनचर्या में भी शामिल करें। स्वच्छता को आदत बनाने से ही एक स्वस्थ समाज की नींव रखी जा सकती है।"
गोयल ग्रुप की इस पहल की ग्रामीणों और विद्यार्थियों ने सराहना की और माइंस प्रबंधन को धन्यवाद देते हुए अभियान में पूरा सहयोग करने का आश्वासन भी दिया।
