पुलिस अधीक्षक अशोक कुमाए मीणा ने कोतवाली संडीला का किया निरीक्षण
चन्दगीराम मिश्रा हरदोई
संडीला हरदोई कोतवाली के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा कोतवाली संडीला का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी अस्त्र और शस्त्रों की पड़ताल की गयी।
जानकारी के अनुसार थानों में रखे अस्त्र शस्त्रों की हालत जानने के लिए समय-समय पर एसपी व सीओ द्वारा थानों का निरीक्षण किया जाता है। ताकि थानों में रखे अस्त्र-शस्त्रों की गुणवत्ता बनी रहे। इसी के तहत गुरुवार को एसपी कोतवाली का निरीक्षण किया। कोतवाली मे बंदी गृह,बैरंग तथा रजिस्टरों व पत्रावलियों को देखा। कंटोल रुम का भी निरीक्षण किया।एस.पी ने कोतवाल को निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस की पहली प्राथमिकता पीड़ितों को न्याय दिलाना है और उनकी समस्या का समाधान कराकर ही उन्हें पुलिस का विश्वास दिलाना भी है।
एस.पी ने कोतवाली पहुंचकर सबसे पहले महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया। वहां मौजूद शिकायत रजिस्टर और आने वाले फरियादियों से बातचीत भी की। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने फीडबैक रजिस्टर से एक फरियादी का नंबर लेकर उससे बातचीत की,जिससे वह संतुष्ट दिखे।इसके बाद परिसर में लगे फूलों की क्यारी,सौंदर्यीकरण व सफाई व्यवस्था भी चाक चौबंद दिखी जिसकी एडिशनल एसपी ने प्रसंशा भी की।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि फीडबैक रजिस्टर में फरियादियों का पूर्ण विवरण और उनके बताए गए सुझाव को भी नोट किया जाना चाहिए।अपराधियों को चिह्नित कर हो कार्रवाई निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने अपराध रजिस्टर के साथ साथ बढ़ते अपराधों पर ही अंकुश लगाने के निर्देश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पुलिस द्वारा लगातार आपराधिक व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जा रही है।इसके अलावा पुलिस के जवानों के कल्याण हेतु कई योजनाओं के विषय में भी जानकारी दी।रात्रि गश्त बढ़ाने के दिए निर्देश अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि माफियाओं के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत उनकी संपत्ति को जप्त करते हुए उन्हें नेस्तनाबूद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए पुलिस बल तैयार है और इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जा रही है।
निरीक्षण के बाद पुलिस अधीक्षक ने संडीला नगर के व्यस्त मार्गों पर पैदल गश्त कर सभ्रांत लोगों से बातचीत भी की इस दौरान सीओ संतोष कुमार सिंह,एलआइयू प्रभारी निरीक्षक अमित चौधरी,कोतवाल विद्या सागर पाल,कस्बा चौकी प्रभारी,बस अड्डा चौकी प्रभारी,दरोगा,दिवान समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।


