अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के उपलक्ष्य में मुवाड़ा के श्री डी.के. हाई स्कूल चावड़ीबाई में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
रिपोर्ट भरतसिंह आर ठाकोर अरवल्ली गुजरात
मेरा युवा भारत महिसागर भारत सरकार के मेरा भारत युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय मेरा युवा भारत महिसागर द्वारा महान अखंड मानवतावादी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के उपलक्ष्य में मुवाड़ा के श्री डी.के. हाई स्कूल चावड़ीबाई में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मेरा भारत केंद्र महिसागर के युवा वाहिनी जिगरभोई साहेब, स्कूल के प्रधानाचार्य संजयकुमार पटेल साहेब, सहायक शिक्षक संजयकुमार परमार, पर्वतभाई खांट, प्रकाशभाई तलपड़ा, धवलभाई गरोड़, भरतभाई म्हाले, नयनाबेन गामित, बीनाबेन सोनी, क्लर्क रमनभाई और मेरा भारत स्वयंसेवक अमितभोई, चिरागभोई, ध्रुवभोई सहित बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित थे। कार्यक्रम में एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें खांट किंजलबेन संजयभाई प्रथम, भोई जानकीबेन किशोरभाई द्वितीय और बारिया जिनलबेन तृतीय स्थान पर रहीं। विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम जिला युवा अधिकारी श्री विट्ठलभाई चोरमाले के मार्गदर्शन और कडाणा युवा समन्वयक जिगरकुमार भोई के प्रबंधन में सफलतापूर्वक मनाया गया।