श्री बाकेबिहारी जी की पंचम दिवस की आरती समाज सेवी विशाल जयसवाल द्वारा संपन्न हुई।
चन्दगीराम मिश्रा
मल्लावां हरदोई श्री राम उत्थान एवं विकास समिति के द्वारा रासलीला का आयोजन किया गया। समाज सेवी विशाल जयसवाल ने आरती कर रास लीला का शुभारंभ कियाजानकारी के अनुसार बड़ा चौराहा रामलीला मैदान में श्री बाल कृष्ण रासलीला का वृंदावन धाम द्वाराआयोजन हो रहा है जिसमें पंचम दिवस पर समाज सेवी ने पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया वही वृंदावन धाम से पधारे मंडलाधीश स्वामी हरि ओम शरण शर्मा का समाजसेवी द्वारा स्वागत किया गया समिति के कोषाध्यक्ष विकास कुशवाहा ने समाजसेवी विशाल जयसवाल का माल्याअर्पण कर स्वागत किया महासचिव चन्दगीराम मिश्रा ने राधा कृष्ण की प्रतिमा भेटकर स्वागत किया वही मंडलाधीश के द्वारा कृष्ण सुदामा की मित्रता की लीला का मंचन किया गया। इस मौके पर संजू पाठक पत्रकार रवींद्र शुक्ला पत्रकार गोविंद कुशवाहा सुधीर कुशवाहा बेबी गुप्ता सार्थक गुप्ता वीरेंद्र कौशल मिश्रा जय प्रकाश प्रधान शिवराज टेलर राम बाबू कुशवाहा अंकित कुशवाहा शिवम कुशवाहा राजू गुप्ता छोटू यादव सोनू राठौर विजय बहादुर कुशवाहा गोलू राठौर महेश यादव मोहित सविता लखन यादव अरविंद कुशवाहा सत्यपाल यादव नूरहशन एनाउंसर सहित काफी संख्या मे दर्शक मौजूद रहे।