आगामी दुर्गा पूजा को लेकर विधि व्यवस्था संधारण सहित विभिन्न बिंदुओं पर संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को दिए कई अहम दिशा -निर्देश।
ठाकुरगंगटी झारखंड
राजकुमार किशोर
दिनांक 19.09.2025 को जिला दंडाधिकार सह उपायुक्त श्रीमती अंजली यादव एवं पुलिस अधीक्षक ,गोड्डा श्री मुकेश कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में आगामी दुर्गा पूजा को लेकर संबंधित विभागों के वरीय अधिकारियों , पुलिस पदाधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों अंचलाधिकारियों एवं संबंधित थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि जिले में धूमधाम से आगामी दुर्गा पूजा का आयोजन किए जाएंगे। इस बार श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल सकती है। इसलिए संबंधित अधिकारी के द्वारा अलर्ट मोड में रहते हुए छोटी एवं बड़ी सभी बिंदुओं पर ध्यान रखने की आवश्यकता है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी अपने – अपने क्षेत्र स्थित पूजा पंडालों का निरीक्षण कर सुनिश्चित करें कि सभी जगह अग्निशमन की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है तथा अलग–अलग प्रवेश और निकास द्वार बनाए गए हैं, पंडाल एवं आस–पास सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापित किए गए हैं और पंडाल में ही छोटा सा कंट्रोल रूम बनाया गया है अथवा नहीं। उन्होंने सभी थानों में दो–तीन दिनों के अंदर शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिया साथ ही साथ अतिसंवेदनशील-संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया। उपायुक्त के द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को पूजा पंडालों के निरीक्षण क्रम में पूजा समिति सदस्यों के साथ बैठक करने, जिला द्वारा तैयार किए गए मुख्य बिंदुओं की चेक लिस्ट को चेक करने एवं पूजा समिति सदस्यों को सुनिश्चित करने के लिए जरूरी निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि उपलब्ध चेकलिस्ट में विवरणी भरकर जिला को यथाशीघ्र उपलब्ध कराएं, पंडाल के आस–पास ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए पूजा समिति के द्वारा अपना वोलेंटियर लगाए जाएं। विसर्जन का रूट पारंपरिक ही रहेगा, रूट में कोई बदलाव नहीं होगा। यदि कोई बदलाव होती है तो संबंधित विभाग के द्वारा सूचित किए जाएंगे। बैठक के क्रम में संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को को विधि व्यवस्था आदि में सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया। साथ ही पूर्व के पूजा आयोजन इतिहास के बारे में प्रखंडवार एवं थाना क्षेत्रवार जानकारी ली गई।वहीं संबंधित अनुमंडल अनुमंडल पदाधिकारी , प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के साथ थाना प्रभारी को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गापूजा – दशहरा (रावण पुतला दहन) संपन्न कराने को लेकर आवश्यक दिशा – निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा संबंधित प्रखंडो में पूर्व की घटनाओं से सीख लेते हुए अधिक से अधिक सावधानी एवं चौकसी बरतें जाएं और सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखें। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटने पर जिला प्रशासन को यथाशीघ्र सूचित करें। साथ ही अतिसंवेदनशील संवेदनशील क्षेत्रों पर ड्रोन, सीसीटीवी कैमरे से निगरानी कराएं जाएं।
इस मौके पर उपविकास आयुक्त ,गोड्डा श्री दीपक कुमार दूबे , अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा बैद्यनाथ उरांव ,अनुमंडल पदाधिकारी, महागामा श्री आलोक वरण केसरी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा अशोक कुमार प्रियदर्शी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महागामा चंद्रशेखर आजाद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अविनाश कुमार पूर्णेन्दु ,जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती कंचन कुमारी भुदोलिया, नगर प्रशासक सह सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी गोड्डा , अरविंद कुमार अग्रवाल संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।