जिला संवाददाता हेमेंद्र गुप्ता एटा 👇
पूर्व छात्र परिषद एटा की ओर से 37 वें खेलकूद समारोह की पूर्व संध्या पर ज्योति यात्रा का शुभारंभ, क्षेत्राधिकारी, कोतवाल ने पूर्व छात्रों के साथ ज्योति मशाल प्रज्ज्वलित करके किया
एटा। पूर्व छात्र परिषद एटा की ओर से 37 वें खेलकूद समारोह की पूर्व संध्या पर ज्योति यात्रा का शुभारंभ कैलाश मंदिर से नगर क्षेत्राधिकारी एटा संजय कुमार सिंह एवं नगर कोतवाल शंभू नाथ सिंह द्वारा पूर्व छात्रों के साथ ज्योति मशाल प्रज्ज्वलित करके किया गया। ऐसे ज्योति मसाज यात्रा में बालिकाओं एवं बालकों की घोष ध्वनि से शहर का वातावरण गूंज उठा। जिसने बहुत ही मनमोहक दृश्य प्रस्तुत किया। जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई।
इस यात्रा में पूर्व छात्र परिषद एटा के जिला प्रमुख सत्य प्रकाश पाठक ,जिला अध्यक्ष लोकेश माहेश्वरी, पुरोहित पंडित शिवेंद्र मिश्रा,स्वामी विवेकानंद शिक्षा प्रसार समिति के संरक्षक क्षेत्रपाल उपाध्याय, उपाध्यक्ष बृजनंदन माहेश्वरी, सरस्वती विद्या मंदिर के अध्यक्ष वीरेंद्र वार्ष्णेय, प्रबंधक अतुल राठी, कोषाध्यक्ष डॉक्टर राजेश सक्सेना, पूर्व मंत्री सुबोध वर्मा, डॉ एके सक्सेना, मनीष अग्रवाल, सर्वेश बाबू दीक्षित, विजय कुमार वार्ष्णेय , हरी बाबू गुप्ता, प्रधानाचार्य राजीव गुप्ता, प्रेमचंद, संस्कार दुबे, वैभव मिश्रा ,सौरभ भारद्वाज, हिमांशु पचौरी, आकाश पांडे, अजय पचौरी, मुनीश्वर माहेश्वरी, डॉ हिमांशु उपाध्याय , प्रभाकर गुप्ता, गौरव द्विवेदी, शुभम , हिमांशु शर्मा,वैष्णवी सिंह, अभिषेक शर्मा,लोकेश पचौरी, संस्कृति गुप्ता , प्रियांशी ,आराध्या वर्मा , आराध्या राजपूत, प्रांजलि, राजपूत शगुन, अग्रवाल, दीपक शर्मा, कृष्णा राठोर, डॉक्टर अरुण राजोरिया , रमन प्रताप सिंह,योगेश मिश्रा, रवीश चंद्र, सोनिया महेश्वरी, सुनीता जैन ,कामिनी राठी , अंजू शर्मा,आश्चर्य, पंकज मलिक ,नवीन नीरज ,विनोद जोशी, राजेश कुमार सहित सैकड़ो लोगों की उपस्थिति रही।
ज्योति यात्रा का समापन विद्या मंदिर पहुंचकर क्षेत्रीय संगठन मंत्री विद्या भारती पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र माननीय डोमेश्वर साहू जी के द्वारा ज्योति यात्रा मशाल से अखंड ज्योति को प्रज्ज्वलित करके किया गया।

