लद्दाख की राजधानी लेह मैं पूर्ण राज्य की मांग को लेकर नौजवानों का उगर प्रदर्शन
सीरिनगर कश्मीर
संवाददाता गुलाम जिलानी
लद्दाख की राजधानी लेह मैं पूर्ण राज्य की मांग को लेकर नोजवानो का उगर प्रदर्शन बता दें की लद्दाख मै लेह और उसके आस पास बुद्धिष्ट धर्म के मानने वालों की संख्या ज्यादा है और कारगिल मैं शिया मुस्लिम समुदाय की संख्या है 2019 में बीजेपी यहाँ से जीती थी
लेकिन 2024 मैं निर्दलये उम्मीदवार यहाँ से जीते युवाओं का उगर प्रदर्शन पर लाठी चार्ज किया
