Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

भोपाल: भोपाल में भव्य इंटरनेशनल मेकअप मास्टरक्लास का आयोजन इंडियन ब्यूटी ऑर्गेनाइजेशन ने किया, अगला 18 सितम्बर 2025 को होटल वर्षिष इन, एम.पी. नगर ज़ोन 2 में होगा

 

भोपाल में भव्य इंटरनेशनल मेकअप मास्टरक्लास का आयोजन इंडियन ब्यूटी ऑर्गेनाइजेशन ने किया, अगला 18 सितम्बर 2025 को होटल वर्षिष इन, एम.पी. नगर ज़ोन 2 में होगा

लोकेशन भोपाल ब्यूरो रिपोर्ट 


*भोपाल* ने हाल ही में एक भव्य इंटरनेशनल मेकअप मास्टरक्लास  जिसका आयोजन *इंडियन ब्यूटी ऑर्गेनाइजेशन* ने किया और इसे रिकोड ने पावर किया। यह कार्यक्रम 18 सितम्बर 2025 को होटल वर्षिष इन, एम.पी. नगर ज़ोन 2 में किया जा रहा है।
 

इस सेमिनार में *कज़ाखस्तान की मशहूर इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट *केंताएवा मेकअप* की उपस्थिति, जिन्होंने वन डे लुक एंड लर्न सेशन में नवीनतम मेकअप ट्रेंड्स और उन्नत तकनीकों का प्रदर्शन करेगी  इस मास्टरक्लास में कई मेकअप आर्टिस्ट, प्रोफेशनल्स और ब्यूटी प्रेमियों ने भाग लेने जा रहे है 


प्रतिभागियों को इंटरनेशनल सर्टिफिकेट, लाइव डेमो और मेकअप आर्टिस्ट्री के नये आयामों की गहन जानकारी दी जायेगी इस आयोजन का श्रेय ममता शर्मा को जाता है, जिन्होंने इसे ब्यूटी इंडस्ट्री में अंतरराष्ट्रीय सीख और रचनात्मक आदान-प्रदान का यादगार मंच बना रही है।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe