Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

राजनांदगांव: विश्व के 11 देशों में 4 लाख 52 हजार किलोमीटर की विश्वशांति विश्वपदयात्रा की सफलतापूर्वक पूर्ण

 *कलेक्टर से डैन्जर्स ऐडवेंचर्स स्पोट्र्स लांगेस्ट वल्र्ड टूर ऑन फुट जर्नी के सदस्य एवं पर्वतारोही दल ने की सौजन्य भेंट*


*- कलेक्टर ने टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी*


*- राजनांदगांव जिले में रहेगा 5 दिवसीय कार्यक्रम, 4 से 8 सितम्बर तक करेंगे विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम*


*- विश्व के 11 देशों में 4 लाख 52 हजार किलोमीटर की विश्वशांति विश्वपदयात्रा की सफलतापूर्वक पूर्ण*

ब्यूरो रिपोर्टर राधेश्याम शर्मा जिला राजनांदगांव छत्तीसगढ़

 


राजनांदगांव 04 सितम्बर 2025। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे से आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में डैन्जर्स ऐडवेंचर्स स्पोट्र्स लांगेस्ट वल्र्ड टूर ऑन फुट जर्नी के सदस्य एवं पर्वतारोही के दल ने सौजन्य भेंट की। कलेक्टर ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने टीम के सदस्यों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, सड़क सुरक्षा, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, मतदाता जागरूकता जैसी गतिविधियों के लिए कार्य करने पर प्रशंसा की। 

 उल्लेखनीय है कि डैन्जर्स ऐडवेंचर्स स्पोट्र्स लांगेस्ट वल्र्ड टूर ऑन फुट जर्नी के सदस्य एवं पर्वतारोही एण्ड गिनिजेज बुक, लिम्का बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड होल्डर टीम के 4 सदस्य श्री अवध बिहारी लाल, श्री जितेन्द्र प्रताप, श्री महेन्द्र प्रताप, श्री गोविन्दा नन्द अब तक विश्व के 11 देशों में 4 लाख 52 हजार किलोमीटर की विश्वशांति विश्वपदयात्रा पूरी कर चुके हैं। भारत सरकार एवं राज्य शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी 33 जिलों में विश्वशांति विश्वपदयात्रा, जनजागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। टीम द्वारा विश्वशान्ति विश्वपदयात्रा अंतर्गत वर्ष 2018 में दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउण्ट ऐवरेस्ट बेस कैम्प की यात्रा सफलतापूर्वक सम्पन्न की गयी। इस विश्वशांति विश्वपदयात्रा के दौरान अब तक 14 करोड़ 50 लाख पौधों का रोपण कराया जा चुका है और वहां के विभिन्न स्कूलों, कालेजों, ग्रामों एवं सार्वजनिक स्थानों में पहुंचकर जनजागरूकता अभियान के माध्यम से जागरूक भी कर रही। देश के लगभग 600 जिलों एवं सम्पूर्ण प्रदेशों की विश्वशांति विश्वपदयात्रा करते हुए देवभूमि उत्तराखण्ड के 13 जिलों एवं उत्तर प्रदेश 75 जिलों सहित मध्यप्रदेश की विश्वपदयात्रा शासन, प्रशासन द्वारा सम्पन्न करते हुए राजस्थान के सम्पूर्ण 33 जिलों एवं गुजरात के 33 जिलों के साथ केन्द्र शासित प्रदेश दमन दीव और गोवा की यात्रा करते हुए महाराष्ट्र के 36 जिलों की यात्रा सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी 33 जिलों में विश्वशांति विश्वपदयात्रा रथयात्रा सम्पन्न हो चुकी है। राजनांदगांव जिले में भी यहां विभिन्न कार्यक्रमों को सम्पन्न करेगी। राजनांदगांव जिले 5 दिवसीय कार्यक्रम 4 से 8 सितम्बर 2025 तक रहेगी। 

 विश्वशांति विश्वपदयात्रा की शुरूआत 30 जुलाई 1980 को जनपद लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश के श्री अवध बिहारी लाल द्वारा शुरू की गयी थी। वर्ष 2001 को इस टीम से हम सभी लोग जुड़े। अब यह टीम 20 सदस्यीय है। वर्ष 1980 से पहले वहां रात में आयी अचानक भयंकर बाढ़ के कारण श्री अवध बिहारी लाल का समस्त परिवार जनपद लखीमपुर खीरी के धौहरारा क्षेत्र जलमग्न हो गया था। जिसके कारण कई गांव के लोग, मवेशी बाढ़ में डूबने से अपनी जीवन लीला समाप्त कर गये। श्री अवध बिहारी लाल वहां मौजूद एक बरगद के वृक्ष को पकड़कर कई घंटों तक भयंकर बाढ़ से लड़ते रहे। जिले की रेस्क्यू टीम एवं भारतीय सेना के जवान जब वहां पहुंच, तब जाकर उनकी जान बची। तब से उन्होंने पर्यावरण संरक्षण, वन संरक्षण, जल संरक्षण के साथ-साथ सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा, स्वच्छ भारत, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ मतदाता जागरूकता सहित अन्य उद्देश्यों को लेकर सम्पूर्ण भारत की यात्रा शुरू की। इस यात्रा के दौरान टीम के एक साथी भी शहीद हो चुके है। केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण नियंत्रण, वन संरक्षण, वन्य जीव संरक्षण, पर्वत संरक्षण, नदी संरक्षण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा, जल संरक्षण, स्वच्छ भारत, मतदाता जागरूकता सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार मूल उद्देश्य है। समस्त योजनाओं के प्रचार-प्रसार के माध्यम से टीम द्वारा स्कूलों एवं कॉलेजों एवं अन्य ग्रामीण च शहरी सार्वजनिक स्थलों पर जाकर संगोष्ठी व स्पीच के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रम द्वारा भारतीय जनमानस को जागरूक कर रही है।

क्रमांक 31 ------------------

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe