**भीलवाड़ा के वैभव माहेश्वरी ने CMA इंटर में देशभर में 45वीं रैंक हासिल कर बढ़ाया जिले का मान**
ब्यूरो रिपोर्ट
भीलवाड़ा सीएमए इंटर जून 2025 परीक्षा परिणाम में भीलवाड़ा के होनहार छात्र वैभव माहेश्वरी ने ऑल इंडिया 45वीं रैंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। राधे नगर निवासी वैभव (पुत्र – श्रीमती गायत्री कासट एवं श्री रमेशचंद्र कासट) ने इस उपलब्धि से परिवार, गुरुजनों और जिले को गौरवान्वित किया।वैभव ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों और परिवार के निरंतर मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद को दिया। उन्होंने सीए इंटर और सीएमए इंटर, दोनों ही कठिन प्रोफेशनल परीक्षाओं की तैयारी एक साथ की, जो उनके दृढ़ निश्चय, अनुशासन और समय प्रबंधन का परिचायक है।
सीए इंटर की प्रारंभिक तैयारी वैभव ने पुणे से की, जहाँ विषय विशेषज्ञों से उन्हें मार्गदर्शन मिला। परीक्षा से कुछ माह पूर्व वे घर लौटकर पूर्णतः स्वअध्ययन में जुट गए। इससे पहले वे सीए इंटर परीक्षा में भी भीलवाड़ा जिले में चौथे स्थान पर रह चुके हैं।
भविष्य की योजना साझा करते हुए वैभव ने बताया कि वे सीए फाइनल की आर्टिकलशिप मुंबई से करेंगे, ताकि देश के अग्रणी प्रोफेशनल्स के साथ काम कर अपने करियर को नई ऊँचाइयों तक पहुँचा सकें।