Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

सीतापुर: पालिका परिषद मिश्रित - नैमिषारण्य में अध्यक्ष पद के लिये आज हुये उप चुनाव में सत्ता पक्ष का ही दिखाई दिया दबदबा

 पालिका परिषद मिश्रित - नैमिषारण्य में अध्यक्ष पद के लिये आज हुये उप चुनाव में सत्ता पक्ष का ही दिखाई दिया दबदबा। 

रिपोर्ट राहुल मिश्रा 

 

सीतापुर- अगस्त/पच्चीस वार्डो वाली नगर पालिका परिषद मिश्रित नैमिषारण्य में अध्यक्ष पद के लिए आज हुए उप चुनाव के मतदान में जहां मतदाताओं की खामोशी नेताओं और उनके समर्थकों की धड़कनें निरन्तर बढ़ाती रही हैं वही वोट डालकर आये अधिकांश मतदाताओं की जब संवाददाता द्वारा नब्ज टटोली गई तो लोगों की बातचीत में सत्ता पक्ष का ही दबदबा होने की बात खुलकर सामने आई है। कारण यह बताया जा रहा है कि सत्ता पक्षीय चेयरमैन पद की प्रत्याशी जहां ग्रेजुएट तक शिक्षित होने के साथ ही शिक्षिका भी हैं तो दूसरी तरफ विपक्षी दल स०पा० की प्रत्याशी अल्प शिक्षित ही बताई जा रही हैं यही कारण है कि पढ़े लिखे मतदाताओं में वोट करते समय शिक्षित और अशिक्षित की भावना भी उनके जहेन में घर बनाये रही। खैर कुछ भी हो मिश्रित नैमिषारण्य नगर पालिका परिषद में परस्पर ग्यारह किलो मीटर की दूरी पर स्थित दो आध्यात्मिक नगरों मिश्रित तीर्थ और नैमिषारण्य तीर्थ नगर का समायोजन है मिश्रित तीर्थ नगर में पालिका के अट्ठारह वार्ड है जब कि नैमिषारण्य नगर में सात वार्ड स्थित है जिनकी कुल मतदाता संख्या लगभग सोलह हजार सात सौ इक्हत्तर के आस पास प्रशासनिक सूत्रों द्वारा बताई जा रही है, इन मतदाताओं ने आज अध्यक्ष पद के उप चुनाव में वैलेट पेपर पर मतदान करके प्रत्याशियों का भाग्य मत पेटियों में कैद कर दिया है जिसका परिणाम आगामी 13 अगस्त को मतगणना के साथ ही स्पष्ट होगा। 

अब देखना यह है कि इस पालिका के खामोश मतदाताओं ने जीत का ताज किसके सर बांधा है सत्ता पक्ष या विपक्ष, मतगणना के बाद कौन खुशियां मनायेगा और कौन गम, वैसे इस चुनाव में भा० ज० पा० और स० पा० में सीधी टक्कर होती दिखाई दी है। यह भी बता दें कि इस उपचुनाव में चार अन्य निर्दलीय महिला प्रत्याशीयों ने चुनाव लड़ने के लिए अपना नामांकन पत्र तो दाखिल किया लेकिन चुनावी अखाड़े से वे पूरी तरह नदारत ही दिखाई दी है इनके द्वारा न ही कोई जनसंपर्क किया गया और न ही प्रचार इस चुनाव में शासन प्रशासन की सक्रियता और चाक चौबंद व्यवस्था के चलते शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न होने के जहां समाचार मिले है वहीं दोनों आध्यात्मिक नगरों में बनाये गये मतदान केंद्रों से कोई अप्रिय समाचार नहीं सुनाई दिया है। मतदान प्रक्रिया बंद होने तक कुल मतदाताओं में से 10565 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है 


तहसील के प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शाम को मतदान बंद होने के समय 5 बजे तक कुल मतदाताओं में से 62. 90 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग मिश्रित नैमिषारण्य नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के चुनाव में किया है।



Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe