Etawah News: हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज के 13 खिलाड़ी मंडलीय प्रतियोगिताओं के लिए चयनित
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज के 13 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने खेलों में अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए बैडमिंटन और हैंडबॉल में इटावा जिले की टीम में स्थान बनाया है। यह उपलब्धि खिलाड़ियों के साथ-साथ विद्यालय के लिए भी गर्व का विषय है। चयनित टीमें मंडलीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए कानपुर रवाना हो चुकी हैं।विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव कुमार ने बताया कि 7 अगस्त को इटावा में आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग से गोपाल बाजपेई, आयुष और सूर्यांश मौर्य, जूनियर वर्ग से अमित कुमार और शिवम, जबकि सब जूनियर वर्ग से रितिक, अनस और अब्बास का चयन जिला टीम में किया गया। इनका मुकाबला 13 अगस्त को बीएनएसडी इंटर कॉलेज, चुन्नीगंज, कानपुर में होगा, जहां जिले के श्रेष्ठ खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
इसके अलावा, 6 अगस्त को आयोजित हैंडबॉल प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग से अंकित कुमार, अनूप कुमार, निखिल कुमार, रेहान, समीर और राज सिंह ने अपनी जगह पक्की की। इनकी मंडलीय प्रतियोगिता 12 अगस्त को सेठ मोतीलाल खेरिया इंटर कॉलेज, कानपुर में आयोजित होगी।
प्रधानाचार्य संजीव कुमार ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह सफलता उनकी मेहनत और लगन का परिणाम है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करेंगे।
फ़ोटो:हैंडबॉल तथा बैडमिंटन प्रतियोगिता में चयनित बच्चे