BSF जवान राहुल अपने मासूम बेटे संग गंगा नदी में कूद गए। दोनों लापता, चार दिन पहले पत्नी भी गंगा में कूद गई थी
ब्यूरो रिपोर्ट
बिजनौर में BSF जवान राहुल अपने मासूम बेटे संग गंगा नदी में कूद गए। दोनों लापता हैं। 4 दिन पहले पत्नी मनीषा ठाकुर भी गंगा में कूद गई थीं। मनीषा की बॉडी भी रिकवर नहीं हुई है। संभवत: राहुल इसी बात को लेकर डिप्रेस्ड थे। 5 साल पहले लव मैरिज हुई थी।