Type Here to Get Search Results !
BREAKING

मल्लावा: गौशाला में भूख से तड़प रहे गौवंश नहीं मिल रहा समय पर भोजन पानी

 गौशाला में भूख से तड़प रहे गौवंश नहीं मिल रहा समय पर भोजन पानी।

चन्दगीराम मिश्रा 

मल्लावा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम बेरिया नजीरपुर गौशाला में भूख से तड़प रहे गौवंश केयर टेकर द्वारा नहीं मिल रहा समय से भोजन पानी।

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बेरिया नजीरपुर में गौशाला के मुख्य गेट पर देखा गया तो तालाबंद था केयरटेकर को बुलवाया गया परंतु केयरटेकर गौशाला तक नहीं पहुंचा और गौवंश गौशाला के अंदर भूख प्यास से इधर-उधर तडफ रहे थे सूत्रों से जानकारी मिली कि बेरिया गौशाला में केयरटेकर एवं पंचायत अध्यक्ष की घोर लापरवाही के चलते हुए गौवंशों को समय से भोजन पानी नहीं मिल पा रहा है जिससे गौवंशों की स्थिति काफी दैनीय है जिस पर मीडिया कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर देखा कि वास्तव में गौवंशों की स्थिति बद से बद्तर देखने को मिली मीडिया कर्मियों ने झाड़ियां से किसी तरह गौवंशों की तस्वीरों को कमरे में कैद किया परंतु सूचना देने पर भी टेकर एवं ग्राम पंचायत अध्यक्ष मौके पर नहीं पहुंचे। 

जो जांच का विषय बनता है वही गौशाला में शोपीस बना सीसी टीवी कैमरा एक तरफ दीवार के कोने में दिखाई पड़ा उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि कैमरा निष्क्री अवस्था में अपनी फॉर्मेलिटी अदा कर रहा है गौशाला की अनिमिकताओं को देखते हुए मीडिया ने दूरभाष द्वारा खंड विकास अधिकारी मल्लावां को सूचना दी। 


उसके बावजूद भी केयरटेकर द्वारा गौशाला के गेट का ताला खोलने के लिए मुनासिब नहीं समझा ऐसी स्थिति मे साफ जाहिर होता है कि गौशाला में भारी कमियां होगी इस वजह से मेन गेट का ताला खोलने कोई नहीं आया यदि मेन गेट का ताला खोला जाता तो कमियां एवं खूबियां सब सामने दिखाई देती। जबकि सरकार द्वारा समय-समय पर भोजन पानी की धनराशि मुहैया कराई जा रही है फिर भी जुम्मेदारो की मिली भगत से बेजुबानों को भूख से तड़पना पड रहा है

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe