लोकेशन - विराटनगर (कोटपुतली)
रिपोर्टर - रवि मित्तल
-राजस्थान रोडवेज की बस गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई
-विराटनगर पालिका क्षेत्र के किले के पास हादसा घटित
-रोडवेज की बस आनियंत्रित होकर घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को टक्कर मारते हुए चाय की थड़ी को क्षतिग्रस्त करते हुए पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त
-अचानक हुई घटना से मचा हड़कंप,स्थानीय ग्रामीणों ने सवारियों को सकुशल मौके से उतारा
-सूचना पर विराटनगर थाना पुलिस पहुंची मौके पर, सवारियों को दूसरी बस में बिठाकर किया रवाना
विराटनगर। क्षेत्र में अलवर जयपुर स्टेट हाईवे विराटनगर में उसे समय की हड़कंप मच गया।जब एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पेड से जा टकराई। गनीमत रही की हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। विराटनगर निवासी हेमराज सैनी ने बताया कि आज सुबह एक रोडवेज बस एक नियंत्रित होकर रामकरण सैनी के घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को टक्कर मारते हुए उनकी चाय की थड़ी को क्षतिग्रस्त करते हुए पेड़ से जा टकराई। मौके पर आसपास के लोगों ने सवारियों को सह कुशल बाहर निकाला। विराट नगर थाना अधिकारी सोहनलाल ने बताया कि आज सुबह रोड एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे। वहां सभी सवारियों को सुरक्षित दूसरी रोडवेज में बिठाकर जयपुर के लिए रवाना किया गया।सुबह 9:00 के करीब राजस्थान रोडवेज की बस अलवर से जयपुर तरफ जा रही थी तभी गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई रोडवेज में करीब 50 सवारी थी । दुर्घटना में किसी को भी किसी प्रकार की चोट नहीं आई। क्षतिग्रस्त रोडवेज व मोटरसाइकिल को थाने में लाया गया। दुर्घटना की जांच की जा रही है।