लखनऊ-
ब्यूरो रिपोर्ट
सिविल सेवा और राज्य सेवा जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों के लिए लिखी पुस्तक *"इंडियन पॉलिटी"* का राजधानी में विमोचन.
यह पुस्तक उत्तर प्रदेश की IAS अपूर्वा दुबे (निदेशक सूडा) और उनके पिता प्रोफेसर संजय दुबे ने मिलकर लिखी है. इस पुस्तक का "विले इंडिया" ने प्रकाशन किया है.अपूर्वा के पिता प्रोफेसर संजय दुबे NCERT और पंजाब विश्वविद्यालय जैसी बड़ी संस्थाओं में उच्च पद पर कार्य कर चुके है.
IAS अपूर्वा दुबे, 2013 बैच, फतेहपुर और उन्नाव की कलेक्टर रह चुकी है. इनके पति IAS विशाख जी लखनऊ के जिलाधिकारी है...
