Type Here to Get Search Results !
BREAKING

हरदोई: मल्लावां नगर व क्षेत्र में धूमधाम से हुआ श्री गणेश विसर्जन

 *मल्लावां नगर व क्षेत्र में धूमधाम से हुआ श्री गणेश विसर्जन*।                                  

चन्दगीराम मिश्रा मल्लावां , हरदोई 

मल्लावां , हरदोई रविवार के दिन भगवंत नगर श्री विनायक समिति धानुक समाज ने श्री गणेश उत्सव का विसर्जन बड़े ही धूमधाम के साथ मेहंदी घाट गंगा तट के लिए यात्रा निकाली । सुबह से ही लोग तैयारी में लगे हुए थे। श्रद्धालुओं ने गणेश प्रतिमा को फूल मालाओं से सजी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली पर बिठाकर नगर के विभिन्न गलियों में ढोल नगाड़े अबीर गुलाल के साथ नृत्य करते हुए निकल पड़े। यात्रा के दौरान गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के उद्घोष भी लगाए जा रहे थे। वहीं ग्राम अकबरपुर से भी श्रद्धालुओं ने गणेश प्रतिमा विसर्जन की यात्रा धूमधाम से निकाली। विसर्जन यात्राएं भगवंत नगर से होते हुए छोटा चौराहा बड़ा चौराहा मोहल्ला कटरा गंगा रामपुर कलियानपुर शुक्लापुर नारायन मऊ ठठिया राघोपुर से होकर गंगा तट मेहंदी घाट पहुंची जहां गंगा नदी में मूर्ति का विसर्जन कर दिया गया।

इस दौरान शोभायात्रा में शामिल बच्चे बूढ़े महिलाएं काफी संख्या में शामिल रहे। पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में थाना प्रभारी हरे कृष्णा शर्मा अपनी पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान मुन्नीलाल आकाश सोनू दीप अमन छोटू कालीचरण व पूरा धानुक समाज तथा ग्राम अकबरपुर से काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe