Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

फतेहपुर: सावन मास में महिलाओं ने हर्षोल्लास से मनाया हरियाली तीज का पर्व

 सुनील गुप्ता फतेहपुर यूपी 

*सावन मास में महिलाओं ने हर्षोल्लास से मनाया हरियाली तीज का पर्व

फतेहपुर जिले के शहर क्षेत्र के सिविल लाइंस स्थित वरिष्ठ अधिवक्ता सुनीता गुप्ता के आवास में महिलाओं ने मिलजुल कर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ हरियाली तीज के कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें शहर की सैकड़ो महिलाओं ने प्रतिभाग किया गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम में सभी महिलाओं ने सावन के गीतों पर डांस किया एवं अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए कार्यक्रम में तीज क्वीन प्रतियोगिता की सीनियर वर्ग की विजेता श्रीमती रेशम मल्होत्रा एवं जूनियर वर्ग की विजेता श्रीमती अंकिता गुप्ता (दिव्या) रही, डांस कंपटीशन की विजेता श्रीमती सोनिका धवन एवं मेहंदी प्रतियोगिता की प्रथम विजेता अनन्या गुप्ता द्वितीय विनर निधि गुप्ता तृतीय विनर श्रेयांशी गुप्ता रही।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारती शिवहरे, नीता गुप्ता, वर्षा अग्रहरि ,कोमल रस्तोगी, सोनल गुप्ता ,स्वाति जैन ,सरिता सोनकर, सांत्वना सिंह ,उमा गुप्ता , शुभी गुप्ता, लक्ष्मी गुप्ता, अपर्णा सिंह गौतम, दीपिका सिंह एवं ,वंदना द्विवेदी ,ललिता रस्तोगी ,डॉली गुप्ता, शशि गुप्ता, मुन्नी गुप्ता, विजयलक्ष्मी आदि सैकड़ो की संख्या में महिलाएं उपस्थित रही ।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe