Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

बिहार : बेगूसराय जिले में एक अगस्त को प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया

 बिहार बेगूसराय 

  *मोहम्मद नबी आलम - बेगूसराय बिहार*


*बेगूसराय जिले में एक अगस्त को प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया*

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बेगूसराय जिले में अर्हता तिथि 01 जुलाई, 2025 के आधार पर विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत एक अगस्त को प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। अभी से लेकर एक माह तक दावा दापत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया चलेगी।


इसको लेकर बेगूसराय जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय ,सभी नगर परिषद कार्यालय एवं नगर निगम कार्यालय सहित कुल 24 जगहों पर दावा आपत्ति के आवेदन प्राप्त करने, उसका निराकरण को लेकर विशेष कैंप आयोजित किया गया है। जहां किसी कारण से छूटे हुए मतदाता दावा आपत्ति दर्ज करा सकते है। कैंप प्रत्येक दिन 10 बजे से शाम पांच तक आयोजित किया जायेगा। 

आज आयोजित विशेष कैंप के प्रथम दिन कुल 234 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें प्रपत्र- 6 के 182 एवं प्रपत्र- 8 के 52 आवेदन शामिल है।


इन कैंपों के माध्यम से ऐसे नागरिक जिनका नाम किसी कारणवश प्रारूप मतदाता सूची में शामिल नहीं हो पाया है, वे प्रपत्र-6, घोषणा पत्र (एनेक्सचर डी) एवं आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन दे सकते हैं. वहीं जिन नागरिकों को अपने नाम, पते या अन्य विवरणों में संशोधन कराना है, वे प्रारूप-8 के माध्यम से आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकते हैं. 



बिहार के बाहर से स्थानांतरित होने वाले मतदाताओं को भी प्रपत्र-8 के साथ घोषणा पत्र (एनेक्सचर डी) संलग्न करना अनिवार्य होगा. दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं की सुविधा के लिए बीएलओ उनके घर-घर जाकर विहित आवेदन पत्र लेंगे.

 

जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे समय पर अपने दस्तावेजों के साथ शिविरों में पहुंचकर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, संशोधन अथवा स्थानांतरण के लिए आवेदन करें, ताकि आगामी चुनावों में उनका लोकतांत्रिक अधिकार सुरक्षित रह सके...

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe