Etawah News: सपा जिलाध्यक्ष ने शोक सम्बेदना व्यक्त की
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष बबलू शाक्य ने सराय भूपत कटेखेड़ा पहुँचकर शोक सम्बेदना व्यक्त की, विगत दिवस पत्रकार मोहम्मद आमीन भाई के पिता का ह्रदय गति रूक जाने से निधन हो गया था,आज सपा जिलाध्यक्ष बबलू शाक्य ने शोकाकुल परिवार से मिलकर दुख साजा किया एवं ईश्वर से परिवार वालों को इस दुःख की घड़ी में धैर्य धारण करने की प्रार्थना की,इस दौरान उपस्थित रहे वरिष्ठ सपा नेता ब्रजमोहन राजपूत, हरी बाबू,, पूर्व प्रधान हीरालाल जाटव, चतुरी मेट जाटव, राहुल, सिंटू यादव, सौरभ सविता, राकेश जाटव, निज़ाम अली, इस्तियाक अली,सब्बीर अली,आशिफ़ अली आदि.