Etawah News: जसवंतनगर में भारतीय किसान यूनियन टिकैत की बैठक संपन्न हुई
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: क्षेत्र के सिसहाट गांव में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की ओर से एक किसान पंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें संगठन के विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित रहे। पंचायत का मुख्य उद्देश्य किसानों से सीधा संवाद करना, संगठन को मजबूत बनाना और नये किसानों को यूनियन से जोड़ना रहा।बैठक की अध्यक्षता किसान अंगद सिंह ने की। यूनियन के पदाधिकारियों ने किसानों को बताया कि भारतीय किसान यूनियन उनके अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्षरत है। यूनियन की प्राथमिक मांगों में फसल का उचित मूल्य, सिंचाई की बेहतर व्यवस्था, किसानों के ऋण की माफी और फसली बीमा जैसी योजनाओं का क्रियान्वयन शामिल है।
पदाधिकारियों ने कहा कि यदि किसान एकजुट रहेंगे तो वे अपनी समस्याओं को संगठित रूप से सरकार तक पहुंचा सकते हैं और समाधान की दिशा में कदम उठा सकते हैं।
सभा के अंत में सभी ने संकल्प लिया कि वे मिलकर संगठन को और मजबूत करेंगे और किसानों के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखेंगे।
इस पंचायत में जिला उपाध्यक्ष डॉ. सुनील यादव, जिला महासचिव चन्द्र दीप यादव, तहसील उपाध्यक्ष मनोज यादव व विनीत उर्फ करू, युवा जिला अध्यक्ष शेलम सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष शिव कुमार, ब्लॉक उपाध्यक्ष पवन यादव, नगर अध्यक्ष जोजी सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं किसान जैसे कि रामपाल यादव, प्रेमवीर, राम रतन, श्याम सिंह, अनुज प्रताप, रविंद्र, लज्जाराम, हिमांशु आदि उपस्थित रहे।