Etawah News: जसवंतनगर में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को लेकर मण्डल कार्ययोजना बैठक सम्पन्न
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: कस्बा के एक होटल में भारतीय जनता पार्टी मण्डल जसवंतनगर द्वितीय की ओर से ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के अंतर्गत मण्डल कार्ययोजना को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में मण्डल प्रभारी एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष शिवकिशोर धनगर उपस्थित रहे।बैठक को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष ने कहा कि
> ‘हर घर तिरंगा’ अभियान केवल झंडा फहराने की परंपरा नहीं, बल्कि यह राष्ट्रभक्ति की भावना को जन-जन तक पहुंचाने का जनआंदोलन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में यह अभियान लगातार चौथे वर्ष आयोजित किया जा रहा है, जिसने राष्ट्र चेतना को नई ऊर्जा प्रदान की है।
उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में यह अभियान समाज के सभी वर्गों में लोकप्रिय बन चुका है और हर नागरिक के मन में देशभक्ति, आस्था व उत्तरदायित्व की भावना को मजबूत कर रहा है।मुख्य अतिथि शिवकिशोर धनगर ने कहा कि
> “हर घर तिरंगा अभियान” को जन-जन तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है। इससे समाज में एकता, समरसता और सशक्त भारत का संदेश और अधिक प्रभावी ढंग से फैलेगा।
बैठक में भाजपा नेता पुष्पेन्द्र अग्निहोत्री एवं पूर्व मण्डल अध्यक्ष गोविंद शर्मा ने भी संबोधन देते हुए अभियान की सफलता हेतु सुझाव दिए।बैठक में प्रमुख रूप से जितेन्द्र तोमर शीलू, श्रेयस मिश्रा, जयशिव बाल्मीकि, मण्डल अभियान संयोजक ध्रुवेश तोमर, शशिकांत चौधरी, ओमपाल सिंह, राजीव उपाध्याय, उमा सागर, संजय चौहान, विवेक गुप्ता, उमेश राजपूत, दीपक धाकरे, कीर्ति भदौरिया, राधा मिश्रा, दलवीर सिंह, अजीत दिवाकर, सरमन राठौर, श्यामबाबू शंखवार, अभिषेक शुक्ला, पारस चौरसिया, हेमंत धाकरे, उमेश शाक्य, मनोज शुक्ला, विरेंद्र शाक्य, होशियार राजपूत, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए
बैठक का संचालन मण्डल अभियान सह-संयोजक सुमित जोशी ने प्रभावशाली ढंग से किया।