Type Here to Get Search Results !
BREAKING

सीकर: धोद विधानसभा क्षेत्र के गांव शाहपुरा में डॉ. अंबेडकर कि मूर्ति का भव्य अनावरण मंत्री और विधायक ने किया

 ब्यूरो रिपोर्ट 

सीकर 

राजेश कुमार 


धोद विधानसभा क्षेत्र के गांव शाहपुरा में डॉ. अंबेडकर कि मूर्ति का भव्य अनावरण मंत्री और विधायक ने किया  

सीकर जिले के धोद विधानसभा क्षेत्र के गांव शाहपुरा में डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण के मुख्य अतिथि डॉ. मंजू बाघमार राज्यमंत्री PWD, महिला एवं बाल विकास, बाल अधिकारिता विभाग, झाबर सिह खर्रा राज्य मंत्री शहरी विकास व स्वायत्त शासन विभाग, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेमसिंह बाजौर अध्यक्ष सैनिक कल्याण बोर्ड,धोद विधायक गोरधन वर्मा कार्यक्रम में डॉ. अम्बेडकर की भारतीय संविधान निर्माण में रही भूमिका के बारे में जानकारी देते हुए उनके जीवन के आदर्श अपने जीवन मे प्रेरणा स्रोत्र बनाने का आह्वान किया। ग्रामीणों ने मंत्री व विधायक से सीकर रोड पर जल भराव की समस्या को लेकर अवगत कराया गया सीकर डीडवाना रोड़ को जल्दी तैयार करवाने की बात कही गई। इस मौके पर भजनलाल रोलन पूर्व अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष, ओमप्रकाश बिजारनिया ,शाहपुरा सरपंच रतनी देवी,बी एल भाटी ,जगदीश दानोदिया, केशव दास महाराज, प्रकाश दास, महाराज, रतन लाल बधाला, मेवा राम, मदन लाल, चुन्नीलाल, राजेंद्र, ओमप्रकाश, राजेश मीना,मोतीराम कुमावत,श्याम सुंदर इंदौरिया अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी शाहपुरा आदि मौजूद रहे।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe