ब्यूरो रिपोर्ट
चितौड़गढ़
गोपाल चतुर्वेदी
चित्तौड़गढ़ में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भादवी बीज का पर्व, मुख्यालय पर सालवी समाज की ओर से भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया
चित्तौड़गढ़ लोक देवता बाबा रामदेव के भादवी बीज पर्व को जिलेभर में हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सोमवार कों मुख्यालय पर सालवी समाज की ओर से भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में समाजजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।शोभायात्रा नगर के सुभाष चौक से प्रारंभ होकर गोल प्याऊ, अप्सरा टॉकीज, कलेक्ट्री चौराहा सहित अन्य विभिन्न मार्गों से होती हुई इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम पहुंची। जगह-जगह शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। ढोल-नगाड़ों,भजनों और नारों से पूरा वातावरण रामदेव जी के जयकारों से गूंज उठा। समाज के युवा, महिला एवं बच्चे पारंपरिक वेशभूषा में शामिल होकर आकर्षण का केंद्र बने।ऑडिटोरियम परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया गया।समारोह में वक्ताओं ने बाबा रामदेव के जीवन आदर्शों और सामाजिक समरसता के संदेशों को याद करते हुए समाज में शिक्षा और संस्कारों के महत्व पर जोर दिया। समारोह के दौरान समाजजनों ने एकजुटता और सामाजिक विकास के लिए सहयोग का संकल्प लिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज बंधु, गणमान्य नागरिक एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।