जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई उद्योग व व्यापार बंधु की बैठक।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
हरदोई शासन की मंशानुरूप उद्योगपतियों व व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के क्रम में आज विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधु की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि उद्यमियों व्यापारियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जाये। निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों का ससमय निस्तारण कराया जाये। बिलग्राम रोड पर इंडस्ट्रियल फीडर का कार्य तेजी से पूरा किया जाये। व्यापार बंधु की बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि गंगा देवी इंटर कॉलेज से शुगर मिल तक स्ट्रीट लाइट लगवाने का कार्य पूर्ण किया जाये। जल निकासी की उचित व्यवस्था की जाये। आवास विकास कॉलोनी से सर्कुलर रोड तक सड़क की मरम्मत करायी जाये। शहर से अनुपयोगी जर्ज़र विद्युत पोल हटवाए जाएं। बैठक के अन्त में जिलाधिकारी ने सभी का आभार जताया और कहा कि वह हमेशा उद्योग व व्यापार प्रतिनिधियों की समस्याओं के निराकरण के लिए तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रफुल्ल त्रिपाठी, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, उपायुक्त उद्योग हर्ष प्रताप सिंह, नवल महेश्वरी सम्बंधित अधिकारी व उद्योग प्रतिनिधि में बालकृष्ण जिंदल उदय अग्रवाल वीरेंद्र गुप्ता पप्पू उमेश पटेल धीरेंद्र शुक्ला पवन अग्रवाल पवन जैन नवल महेश्वरी उपस्थित रहे।