पीएम जंनमन एवंं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान से संबंधित समीक्षा बैठक संपन्न; दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
ठाकुरगंगटी झारखंड
राजकुमार किशोर
दिनांक 15.07.2025 को समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती अंजली यादव की अध्यक्षता में पीएम जनमन एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में उपायुक्त के द्वारा सुंदरपहाड़ी एवं बोआरीजोर प्रखंड के अंतर्गत जनजातीय बहुल गांवों में उक्त योजना के सफल संचालन को लेकर प्रखंड स्तर के अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए। उपायुक्त के द्वारा जिला एवं प्रखंड स्तर पर प्राप्त आवेदनों के निष्पादन में तेजी लाने के निर्देश दिए गए साथ ही उपायुक्त ने कहा कि पीएम जनमन एवं धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान को लेकर अनुसूचित जनजाति के सदस्यों को स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण विकास, जलापूर्ति, संपर्क पथ, सामाजिक सुरक्षा, पेंशन, आधार, प्रमाण पत्र, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, जनधन योजना, विश्वकर्मा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, पीएम नेशनल डायलिसिस प्रोग्राम, सिकल सेल मिशन व पीएम आवास योजना आदि का लाभ पहुंचाएं जाएं।उपायुक्त के द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के तहत प्रखंडों में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए गए। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अधीन कच्चा और पक्का घरों के सर्वे करने हाउसहोल्ड के विरुद्ध स्वीकृत अबुआ आवास का आंकड़ा एवं आवास प्लस पर किए गए सर्वे आंकड़े को प्रस्तुत करने, छूटे हुए लाभुकों को विभिन्न आवास योजना से अच्छादित करने, छूटे हुए लाभुकों के लिए प्रखंडवार एवंं कोटिवार लक्ष्य प्रदान करने , आवास निर्माण कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करने, जल जीवन मिशन के अंतर्गत सभी घरों को अच्छादित करने, चयनित ग्रामों मे सड़क निर्माण कार्य पूर्ण करने ,सभी ग्रामों में बिजली का कनेक्शन देने,शिक्षण की व्यवस्था करने , ग्रामवार सर्वे कर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने, एलपीजी का शत प्रतिशत वितरण कर अद्यतन प्रतिवेदन समर्पित करने तथा स्वाईल हेल्थ योजना से प्रत्येक परिवार को आच्छादित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान उपविकास आयुक्त, गोड्डा दीपक कुमार दूबे जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह जिला नजारत उपसमाहर्ता श्रवण राम ,समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती पूर्णिमा कुमारी सहित अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे।