दलित महिला ने गांव के मनचले पर अश्लीलता का लगाया आरोप।
रिपोर्ट चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
मल्लावा हरदोई थाना मल्लावां क्षेत्र के अंतर्गत गांव बहराइच मऊ में एक दलित महिला ने गांव के ही युवक के ऊपर अश्लीलता की बातें करने का आदेश लगाया हैजानकारी के अनुसार गांव भिलाई चुनाव की निवासी श्रीमती रेखा बेवा पत्नी सुनील कुमार रैदास ने गांव का रहने वाला बिहारी खां पुत्र सलाम पर आरोप लगाया है कि बिहारी काफी दिनों से पीड़िता को परेशान किया करता है फिरता जब बाहर निकलती है तो अश्लील बातें करके इशारे बाजी करता है जिससे हैरान होकर पीड़िता ने थाने में थाना मल्लावां में प्रार्थना पत्र देकर बिहारी खां के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। वहीं फिरता नहीं तहरीर में बताया कि बीती 13 जनवरी को बिहारी खां गलत इरादे से मेरे घर के अंदर घुस आया था
पीड़िता ने अंदर से कुंडी बंद कर ली तब तक बिहारी खां दीवाल कूदकर बाहर निकल गया । सूत्रों से मिली खबर कि पीड़िता रेखा के पति की मृत्यु हो जाने से असहाय होकर एवं परेशान होकर न्याय की गुहार लगाई है