मानिकपुर से बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए कांवड़ियों का भक्ति और आस्था से सराबोर भव्य जत्था रवाना
ब्यूरो रिपोर्ट - पंकज तिवारी, TTN24 न्यूज
हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा मानिकपुर स्टेशन परिसर, श्रद्धा और उमंग का अद्भुत संगमचित्रकूट जनपद के मानिकपुर रेलवे स्टेशन से आज श्रावण मास की पावन द्वादशी तिथि पर बाबा रावणेश्वर बैद्यनाथ धाम, देवघर (झारखंड) के लिए शिवभक्तों का एक विशाल और अनुशासित कांवड़ यात्रा दल पूरे भक्तिभाव के साथ रवाना हुआ। भगवा परिधानों से सजे इन शिवभक्तों ने जब ‘बोल बम’ और ‘हर हर महादेव’ के जयघोष किए तो सम्पूर्ण स्टेशन परिसर भक्ति और ऊर्जा से भर उठा।
यह कांवड़ यात्रा सिर्फ एक धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि श्रद्धा, आत्मसमर्पण और अध्यात्म की जीवंत मिसाल बनकर निकली है। कांवड़ियों के चेहरों पर भक्ति की आभा और कदमों में बैद्यनाथ धाम तक पहुंचने की असीम ललक स्पष्ट रूप से झलक रही थी। कंधों पर गंगाजल से भरी कांवड़ें लिए ये शिवभक्त सैकड़ों किलोमीटर की कठिन यात्रा पर निकले हैं, ताकि बाबा को पवित्र जल अर्पित कर सकें।
इस पावन यात्रा में प्रमुख रूप से पंकज तिवारी (पत्रकार), राजकिशोर त्रिपाठी (पिंटू), रोहित द्विवेदी, राकेश द्विवेदी, कौशल किशोर गुप्ता, सोनू कुशवाहा, सुधीर कुशवाहा, आशीष त्रिपाठी, अंबुज द्विवेदी, रोहित केशवानी, बृजेश सेन, प्रभाकर द्विवेदी सहित कई अन्य श्रद्धालु भक्त सम्मिलित रहे।
स्टेशन परिसर में फूलों की वर्षा, गूंजते ढोल-नगाड़े और भक्तिमय भजन-कीर्तन ने वातावरण को अलौकिक बना दिया। श्रद्धालु जनसमूह के उत्साह ने यह सिद्ध कर दिया कि भक्ति की शक्ति हर बाधा को पार कर सकती है।
श्रावण मास में आस्था का यह सिलसिला अनवरत जारी है, और मानिकपुर की पावन धरती एक बार फिर शिवभक्ति के रंग में पूरी तरह रंगी हुई है।