वीरांगना फूलन देवी के शहादत दिवस पर श्याम नारायण बिंद ने महिलाओ में बांटी सांडियां
हुबलाल यादव (जौनपुर)
वीरांगना फूलन देवी के शहादत दिवस पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार विधानसभा 364 बदलापुर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य आयोजक समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जौनपुर के जिला अध्यक्ष श्याम नारायण बिंद रहे। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष महेंद्र यादव, विधानसभा बदलापुर अध्यक्ष रामजतन यादव, महासचिव सिकंदर निषाद, पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष राजेश कुमार बिंद, राजन यादव,आनंद कुमार बिंद सहित बड़ी संख्या में बिंद समाज के लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान वीरांगना फूलन देवी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही समाजसेवी पहल के तहत लगभग 125 केवट-बिंद समाज की महिलाओं को साड़ियाँ वितरित की गईं। वहीं, पढ़ाई कर रहे बच्चों को कॉपियाँ और पेन भेंट किए गये !