बेहद दर्दनाक: यूपी के बाराबंकी में लू और भीषण गर्मी ने ली 17 वर्षीय छात्र की जान, इलाके में मचा हड़कंप।
रिपोर्ट जितेंद्र शुक्ला 9919645466
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है।ग्राम्यांचल इंटर कॉलेज हैदरगढ़ से पढ़कर लौट रहे 17 वर्षीय छात्र विकास की रास्ते में लू और तेज गर्मी के चलते अचानक मौत हो गई। यह हादसा बाबा पुरवा मार्ग पर हुआ, जहां उसके साथ घर लौट रहे दूसरे छात्र ने बताया कि विकास अचानक गिर पड़ा और बेहोश हो गया।बाराबंकी जिले में लू और भीषण गर्मी के प्रकोप के चलते अब तक तीन छात्रों की जाने जा चुकी।
परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है, और पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
प्रबंधक प्रेम कुमार गुप्ता (ग्राम्यांचल इंटर कॉलेज) ने छात्रों की मौत पर दुख जताते हुए मांग की कि भीषण गर्मी के चलते विद्यालय कुछ दिनों के लिए बंद किए जाएं, और छात्रों को खान-पान व हाइड्रेशन पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी।
इसी दौरान दो अन्य छात्राएं भी लू की चपेट में आईं:
रानी तिवारी (17 वर्ष), कक्षा 10, राजकीय हाईस्कूल हसनपुर टांडा – लंच के समय बेहोश
अंशिका वर्मा, कक्षा 11, सरस्वती इंटर कॉलेज – क्लास में पढ़ाई के दौरान बेहोश
दोनों छात्राओं का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है।
स्थानीय लोगों और परिजनों की मांग – स्कूलों में गर्मी को लेकर प्रशासन बरते सतर्कता, छात्रों की सुरक्षा को मिले प्राथमिकता।