उपायुक्त के द्वारा गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश।
ठाकुरगंगटी झारखंड
राजकुमार किशोर
दिनांक 12.07.2025 को जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती अंजली यादव के द्वारा गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट प्रखंड अंतर्गत कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय, रघुनाथपुर ,मनरेगा का निरीक्षण,उत्क्रमित उच्च विद्यालय बांझी ,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पोडैयाहाट डी०एम०एफ०टी० द्वारा नवनिर्मित विवाह भवन पोड़ैयाहाट पार्क पोड़ैयाहाट इनडोर स्टेडियम प्रखंड कार्यालय, पोडैयाहाट/अंचल कार्यालय, पोड़ैयाहाट मॉडल पशु चिकित्सालय पोड़ैयाहाट का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए। भ्रमण कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त के द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय रघुनाथपुर में अलग-अलग कक्षा के अलावा साइंस लैब, कंप्यूटर लैब, पुस्तकालय , भोजनालय एवं विद्यालय में तैयार हुए भोजन की गुणवत्ता की जांच की गई साथ ही साथ उपलब्ध संसाधनों का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए विद्यालय प्रबंधन को निदेशित किया गया। स्कूल की साफ सफाई एवं शैक्षणिक स्तर को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए उपायुक्त के द्वारा वार्डन को शोकाउज करने के निर्देश दिए गए। साथ ही साथ घंटी आधारित शिक्षकों को सख्त निर्देश दिए गए की स्कूल में बेहतर शिक्षा के माहौल उपलब्ध कराया जाए ताकि छात्राओं को स्वच्छ परिवेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके।इसी क्रम में उपायुक्त के द्वारा गर्ल्स होस्टल का निरीक्षण कर सुचारू रूप से संचालन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त के द्वारा अलग-अलग कक्षाओं में अध्यनरत छात्राओं से विषयगत प्रश्न पूछ कर उनके योग्यता की जांच की गई। उन्होंने छात्राओं से स्कूल में आ रही समस्याएं एवं शिक्षकों एवं अन्य लोगों के द्वारा पठन-पाठन में व्यवधान को लेकर अपनी अभिव्यक्ति प्रकट करने हेतु लिखित जानकारी ली ताकि उनकी समस्याओं का निराकरण यथाशीघ्र किया जा सके। निरीक्षण के क्रम में रघुनाथपुर में वित्तीय वर्ष 2025-26 में मनरेगा योजना द्वारा किये गये कार्यों का स्थलीय जांच एवं भौतिक सत्यापन करते हुए उपायुक्त के द्वारा बीपीओ पोड़ैयाहाट एवं मनरेगा कर्मी को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के क्रम में उत्क्रमित उच्च विद्यालय बांझी में उपायुक्त के द्वारा शिक्षकों की उपस्थिति कक्षावार शिक्षक से परिचय विद्यालय परिसर की साफ -सफाई ,क्लासरूम, किचेन, शौचालय सहित अन्य कक्षों का बारी बारी से निरीक्षण कर जानकारी ली गई।इस दौरान उपायुक्त ने किचेन का जायजा लेते हुए बालकों के लिए बने भोजन की जांच की उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किचेन की साफ सफाई को सुदृढ़ रखें। छात्र एवं छात्राओं को मेनू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराया जाए इसमें सावधानी वरतें। वहीं इसके अलावा उन्होंने विद्यालय के बच्चों से सीधा संवाद कर उनसे गणित ,झारखंड राज्य पर आधारित समान्य अध्ययन एवं समाजिक अध्ययन से संबंधित प्रश्न पूछकर उनके योग्यता की जांच की गई साथ ही साथ छात्र एवं छात्राओं से अपने भविष्य डॉक्टर, इंजीनियर पुलिस, एवं उच्च पदों पर आसीन होने हेतु अपनी अपनी ईच्छा जाहीर की गई। निरीक्षण के दौरान स्कूल की चारदीवारी को लेकर स्कूल के प्रधानाचार्य के द्वारा उपायुक्त को अवगत कराया गया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ैयाहाट का निरीक्षण कर उपस्थित प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्यकर्मियों को ओपीडी, प्रसव कक्ष, डॉक्टर कक्ष, जांच घर, स्वास्थ्य उपकरणों की स्थिति, दवा की उपलब्धता, कोल्ड चैन की स्थिति, स्वास्थ्य केंद्र भवन परिसर की साफ - सफाई एएनएम की संख्या, डॉक्टर आवास परिसर की जांच की गई। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि मानव संसाधन का पूर्ण उपयोग सुनिश्चित करते हुए मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने एमओआईसी पोड़ैयाहाट को प्रतिदिन आने वाले मरीजों की संख्या, प्रसव दर, अस्पताल में भर्ती हुए मरीजों को वेहतर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने सहित एम्बुलेंस को लेकर स्वास्थ्य सेवाओं में वेहतर सुधार लाने के निर्देश दिए।पोड़ैयाहाट पार्क के निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने जिला खेल पदाधिकारी को पार्क की साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान देने एवं सभी वर्ग के लोगों के लिए झूला लगाने के निर्देश दिए जिसमें बड़े एवं छोटे सभी आयु के लोग झूला झूल सके। वही उपायुक्त ने खिलाड़ियों के लिए सुविधाओं को बेहतर बनाने और खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उपायुक्त ने स्टेडियम के रख-रखाव, स्टाफ की तैनाती, और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित विभिन्न कार्यालयों का अवलोकन किया गया वहीं उन्होंने प्रखंड अंतर्गत चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी एवं विकास योजनाओ की समीक्षा करते हुए अद्यतन स्थिति एवं प्रगति का जायजा लिया।निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने मॉडल पशु चिकित्सालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं, पशुधन की देखभाल और चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर चिकित्सालय के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए और बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिया।निरीक्षण के क्रम में सखी मंडल की दीदियों से सीधा संवाद स्थापित कर कर जेएसएलपीएस अन्तर्गत लैमन ग्रास की खेती करने हेतु उन्हें प्रेरित किया गया ताकि उन्हें स्वरोजगार उपलब्ध कराया जा सके। मौके पर जिला पशुपालन पदाधिकारी मनोज कुमार अंचलाधिकारी पोड़ैयाहाट ऋषिराज एमओआईसी पोड़ैयाहाट सहित प्रखंड कर्मीगण मौजूद थे।