प्रशासन पर दुकानदार पड़े भारी साप्ताहिक बंदी बनी मजाक।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
9415707425
मल्लावां हरदोई ,नगर में साप्ताहिक बंदी के लिए शनिवार का दिन निश्चित किया गया है लेकिन कुछ दुकानदारों ने इस बंदी को बेअसर साबित कर अपने को प्रशासन के ऊपर समझ रखा है। उनके ऊपर इस बंदी का कोई असर दिखाई नहीं पड़ता। अतिक्रमण और साप्ताहिक बंदी दोनों इस नगर का पर्याय बन चुके हैं। कभी-कभार नगर पालिका प्रशासन की तरफ से खाना पूर्ति कर भी ली जाती है। वहीं जरूरत पड़ने पर तहसील प्रशासन भी अपनी खानापूर्ति कर लेता है बात वहीं ढाक के तीन पात पर आकर रुक जाती है।नगर के मुख्य चौराहे पर ही कुछ दुकानदारों द्वारा दुकानें खोलकर अपनी निर्भीकता का परिचय देते हैं तो नगर के अंदर गलियों में बैठे दुकानदार क्यों ना शेर हो जाएं। किसी को साप्ताहिक बंदी और अतिक्रमण का भय नहीं है। पालिका प्रशासन व तहसील प्रशासन साप्ताहिक बंदी और अतिक्रमण के खिलाफ अभियान भी चलाता है तो वोटों के लालच में बैठे जनप्रतिनिधि इसके आड़े आ जाते हैं। फिलहाल यह चूहा बिल्ली का खेल शायद नगर की नियति में ही लिख चुका है। सावन मास में बाबा सोनासीर नाथ मंदिर में कॉवड़ियों के लिए मुख्य मार्गो से अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन की तरफ से चेतावनी भी जारी कर दी गई है लेकिन बावजूद इसके किसी के भी कान में किसी प्रकार का जूं रेंगता नहीं रहता दिखाई दिया ऊपर से साप्ताहिक बंदी के दिन भी दुकानों का खुलना भी प्रशासन के लिए सोंचने का विषय है।