उपायुक्त के द्वारा गोड्डा जिले के पथरगामा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश।
ठाकुरगंगटी झारखंड
राजकुमार किशोर
दिनांक 26.07.2025 को जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती अंजली यादव के द्वारा गोड्डा जिले के पथरगामा प्रखंड अंतर्गत कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय बारकोप, पथरगामा, जल जीवन मिशन के अतर्गत वाटर ट्रिटमेट प्लांट, बालिका उच्च विद्यालय पथरगामा,चिहारी मंदिर ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र पथरगामा,प्रखंड कार्यालय/अंचल कार्यालय पथरगामा का निरीक्षण,प्रथम वर्गीय पशु चिक्सिालय पथरगामा जे०एस०एल०पी०एस० द्वारा संचालित आटा और सरसो मील, होम्योपैथिक कॉलेज पारसपानी का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त के द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पथरगामा में अलग-अलग कक्षा के अलावा साइंस लैब, कंप्यूटर लैब, पुस्तकालय , भोजनालय एवं विद्यालय में तैयार हुए भोजन की गुणवत्ता की जांच की गई। साथ ही साथ विद्यालय में स्टाफ क्वार्टर भवन निर्माण को लेकर के प्रस्ताव भवन निर्माण विभाग को देने हेतु निदेशित किया गया।निरीक्षण के दौरान उपायुक्त के द्वारा अलग-अलग कक्षाओं में अध्यनरत छात्राओं से सामान्य ज्ञान, राज्य एवंं राजधानी के प्रश्न पूछ कर उनके योग्यता की जांच की गई साथ ही पठन-पाठन में व्यवधान एवं किसी अन्य के द्वारा प्रताड़ित करने ,सबसे बेहतर शिक्षण प्रदान करने वाले शिक्षकों के नाम , स्कूल से मिलने वाली सुविधाएं एवंं पठन-पाठन सामग्री की जानकारी लेने को लेकर छात्राओं से अपनी अपनी लिखित अभिव्यक्ति ली गई ताकि उनकी समस्याओं का निराकरण यथाशीघ्र किया जा सके।उपायुक्त के द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पथरगामा स्कूल परिसर में साफ सफाई , गर्ल्स हॉस्टल में टूटे हुए दरवाजा की मरम्मती करने, अव्यवस्थित किताबों को सुव्यवस्थित तरीके से अलमारी में सखने , पेयजल, बिजली एवंं शौचालय के समुचित प्रबंध करने, शिक्षकों के द्वारा समय पर कक्षा बार विषयगत अध्ययन कराने, मेनू के अनुसार गुणवत्ता पूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। जल जीवन मिशन के अतर्गत वाटर ट्रिटमेट प्लांट के निरीक्षण के द्वारा उपायुक्त के द्वारा कार्य की गुणवत्ता, समयबद्धता और आमजन को मिलने वाले लाभों के संबंध में गहन चर्चा की गई। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूरा किए जाएं।निरीक्षण के क्रम में राजकीयकृत बालिका उच्च विद्यालय पथरगामा में उपायुक्त के द्वारा शिक्षकों की उपस्थिति ,कक्षावार शिक्षक से परिचय, विद्यालय परिसर की साफ -सफाई ,क्लासरूम, किचेन, शौचालय सहित अन्य कक्षों का बारी बारी से निरीक्षण कर जानकारी ली गई।इस दौरान उपायुक्त ने किचेन का जायजा लेते हुए बालकों के लिए बने भोजन की जांच की उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किचेन की साफ सफाई को सुदृढ़ रखें। छात्राओं को मेनू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराया जाए वहीं इसके अलावा उन्होंने विद्यालय के छात्राओं से सीधा संवाद कर उनसे राज्य पर आधारित समान्य अध्ययन एवं साइंस के सोलर एनर्जी से संबंधित प्रश्न पूछकर उनके योग्यता की जांच की गई साथ ही साथ छात्राओं से अपने भविष्य डॉक्टर, इंजीनियर,पुलिस,एवं उच्च पदों पर आसीन होने हेतु अपनी अपनी ईच्छा जाहीर की गई। निरीक्षण के दौरान स्कूल की चारदीवारी एवंं स्कूल में अवस्थित तीन आंगनबाड़ी केंद्र के संचालन को लेकर स्कूल के प्रधानाचार्य के द्वारा उपायुक्त को अवगत कराया गया। इसी क्रम में उपायुक्त के द्वारा गोड्डा जिला अंतर्गत पथरगामा प्रखंड में स्थित चिहारी पहाड़ में बनाए गए विवाह भवन का निरीक्षण कर उपस्थित विवाह भवन संचालक को निर्देश दिए गए की प्रचार प्रसार के माध्यम से विवाह भवन में उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करते हुए राजस्व में वृद्धि की जाए। स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा जानकारी दी गई कि चिहारी पहाड़ मैं चिहचैत्री दुर्गा मंदिर, एक ऐसा स्थान है जहां आस्था और चमत्कार की कहानियां एक-दूसरे से गहराई से जुड़ी हैं. पहाड़ों के बीच, प्रकृति की गोद में बसा यह मंदिर सिर्फ एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि उन हजारों दिलों की आस है जो यहां सच्ची श्रद्धा से मां के दर्शन करने आते हैं।यह पावन धाम विशेषकर पुत्र रत्न प्राप्ति की मान्यता के लिए प्रसिद्ध है।निरीक्षण के दौरान उपायुक्त के द्वारा स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा का निरीक्षण कर उपस्थित प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्यकर्मियों को ओपीडी प्रसव कक्ष, जननी सुरक्षा का लाभ ,डॉक्टर कक्ष, जांच घर स्वास्थ्य उपकरणों की स्थिति दवा की उपलब्धता ,दवा स्टॉक की जांच ,कोल्ड चैन की स्थिति, स्वास्थ्य केंद्र भवन परिसर की साफ - सफाई , एएनएम की संख्या, डॉक्टर आवास परिसर की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त के द्वारा ब्लड टेस्ट मशीन का उद्घाटन कर कहा अस्पताल में उपलब्ध ब्लड टेस्ट मशीन के माध्यम विभिन्न बीमारियों का पता चलेगा। जांच के क्रम में निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को त्वरित गति से पूर्ण करने हेतु संबंधित एजेंसियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ताकि ससमय कार्य पूर्ण किया जा सके।उन्होंने एमओआईसी को सख्त निर्देश दिया कि प्रतिदिन आने वाले मरीजों की संख्या, प्रसव दर सहित अस्पताल में भर्ती हुए मरीजों को वेहतर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने को लेकर जो भी कमियां हैं उन्हें पूर्ण कर लिए जाएं।
निरीक्षण के दौरान पथरगामा प्रखंड में प्रखंड कार्यालय एवं अंचल कार्यालय का निरीक्षण कर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवंं अंचलाधिकारी से पथरगामा आवंटन पंजी एवं खर्च ब्योरा,15वें वित्त आयोग मनरेगा ,प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य योजनाओं की जानकारी ली गई। निरीक्षण के क्रम में प्राथमिक पशु चिकित्सालय पथरगामा का निरीक्षण कर उपस्थित जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉक्टर मनोज कुमार से प्राथमिक पशु चिकित्सालय पथरगामा के संबंध में विचार विमर्श कर पशुओं के टीकाकरण में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।
जेएसएलपीएस के द्वारा संचालित आटा एवं सरसों मिल के निरीक्षण के क्रम में संजीवनी आजीविका संसाधन केंद्र परसपानी के सखी दीदियों के साथ बैठक कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने हेतु विभिन्न रोजगार के क्षेत्र में जोड़ने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही साथ आटा एवं सरसों तेल मिल से आय-व्यय स्रोत की जानकारी ली गई।
परसपानी होम्योपैथी कॉलेज के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त द्वारा कॉलेज को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। इसमें प्रयोगशाला उपकरण, योग उपकरण, एक्स-रे मशीन तथा अन्य शैक्षणिक उपयोगी संसाधन शामिल हैं, जिससे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित की जा सके और कॉलेज अपनी संबद्धता पुनः प्राप्त कर सके । साथ ही, छात्राओं के छात्रावास के शौचालयों की खराब स्थिति को देखते हुए, उनके मरम्मत और नवीनीकरण का निर्णय लिया गया। छात्र-छात्राओं के छात्रावासों में स्वच्छ पेयजल एवं समुचित जलापूर्ति की व्यवस्था भी की जाएगी, ताकि विद्यार्थियों को बेहतर और सुविधाजनक आवासीय वातावरण मिल सके।मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी पथरगामा अंचलाधिकारी पथरगामा होम्योपैथिक कॉलेज के प्राचार्य जेएसएलपीएस के डीपीएम एओआईसी पथरगामा डीएमएफटी की टीम सहित प्रखंड कर्मीगण मौजूद थे।