Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

बार्सिलोना: बार्सिलोना में बोले सीएम डॉ. मोहन यादव- मध्यप्रदेश बन रहा है नया ग्लोबल बार्सिलोनाग्रोथ इंजन

 बार्सिलोना

सीएम डॉ- मोहन यादव

 

*बार्सिलोना में बोले सीएम डॉ. मोहन यादव- मध्यप्रदेश बन रहा है नया ग्लोबल बार्सिलोनाग्रोथ इंजन*


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपनी स्पेन यात्रा के तीसरे दिन बार्सिलोना में आयोजित 'इन्वेस्ट इन एमपी बिजनेस फोरम' को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश को भविष्य का “ग्लोबल ग्रोथ इंजन” बताया। उन्होंने निवेशकों को मध्यप्रदेश आने का आमंत्रण देते हुए राज्य की उद्योग-अनुकूल नीतियों, सरल प्रक्रियाओं और स्थिर नेतृत्व का उल्लेख किया। डॉ. यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए 18 डेडिकेटेड सेक्टर-वार नीतियां लागू की गई हैं। उन्होंने कहा कि हम निवेशकों की जरूरत को समझते हैं और उन्हें पूरी तरह से सपोर्ट करना हमारी नीति है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि वर्ष 2026 को भारत-स्पेन सांस्कृतिक सहयोग वर्ष के रूप में मनाया जाएगा, जिसमें कला, साहित्य और फिल्म से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।


कार्यक्रम में मध्यप्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (MPSEDC) और स्पेन की कंपनी सबमर टेक्नोलॉजीज के बीच डिजिटल ग्रीन इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में बार्सिलोना की नवाचार परंपरा की सराहना की और कहा कि जैसे बार्सिलोना संस्कृति और विकास का मॉडल बना है, उसी तरह मध्यप्रदेश भी विरासत से आगे बढ़कर वैश्विक विकास केंद्र बनने की राह पर है। उन्होंने 'इंडिटेक्स' जैसी कंपनियों से मिलकर मध्यप्रदेश के कॉटन की गुणवत्ता की चर्चा की और कहा कि मध्यप्रदेश ग्रीन एनर्जी उत्पादन में तेजी से अग्रणी बन रहा है।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe