मिनती मंडल का मकान भारी बारिश में ढहा, मुआवजे की गुहार।
संवाददाता/ स्वतंत्र नामदेव कांकेर ब्यूरो
ग्राम पंचायत छोटेकापसी (पी व्ही 07) निवासी विधवा महिला मिनती मंडल का कच्चा मिट्टी का मकान भारी बारिश के चलते टूटकर गिर गया है।इस घटना से मिनती मंडल बेघर हो गई हैं और अब वह शासन से मुआवजे की गुहार लगा रही हैं।
जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार, भारी बारिश ने क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। इसी बारिश की चपेट में मिनती मंडल का मकान आ गया, जो पूरी तरह से ढह गया है। मिनती मंडल एक विधवा महिला हैं और उनका परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है। ऐसे में मकान ढहने से उनके सामने रहने और गुजर-बसर करने का संकट खड़ा हो गया है।
पड़ोसियों और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि मिनती मंडल को जल्द से जल्द मुआवजा प्रदान किया जाए ताकि वे अपने लिए एक नया आश्रय बना सकें।
कापसी पटवारी रूपेश बारला एवं आर आई बृजलाल सलाम निरीक्षण करने पहुंचे मिनती मंडल के घर, उन्होंने प्रेस को बताया प्राकृतिक आपदा का प्रकरण बनाकर तहसील कार्यालय पखांजूर में प्रस्तुत किया जाएगा, शीघ्र अति शीघ्र पीड़ित परिवार को सहायता प्रदान की जाएगी।