तेजीपुर पट्टी गांव के तीन घरों में हुई चोरी चोरी होने से गांव में दहशत का माहौल।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
941570742
कोतवाली मल्लावां क्षेत्र के गांव तेजीपुर पट्टी के तीन घरों को चोरों ने निशाना बनाया।जानकारी के अनुसार तेजीपुर गांव में सरोज कुमार कुशवाहा पुत्र मिश्रीलाल कुशवाहा के घर में चोरों ने 35000 रुपए नगद एक जोड़ी झाला सोने का एक अंगूठी पायल चुराने में सफल रहे पति सरोज कुमार बाहर दैनिक मजदूरी का काम करता है।
वही राजेश पाल पुत्र छेदालाल पाल के घर में लगभग 15000 रुपए नगद एक जोड़ी बिछिया एक जोड़ी पायल लगभग 20 हजार रुपए का सामान चोरों ने चोरी कर लिया है वहीं राजेश पुत्र राम केशन गोस्वामी पट्टी के घर को चोरों ने निशाना बनाया राजेश के घर में 5000 हजार रुपए एक सोने का माला एक जोड़ी झुमकी सोने की चोर चोरी कर5 ले गए सूत्रों से मिली खबर कि राजेश की पत्नी रोशनी अपने बच्चों के साथ घर में अकेली सो रही थी इसी बीच चोर चोरी करने में कामयाब रहे वहीं पीड़ितों ने डायल 112 नंबर पुलिस को सूचना दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय थाना पुलिस को सूचना दिया मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी बालेंद्र मिश्रा ने मौका निरीक्षण किया वहीं फार्मेसिस्ट टीम मौके पर पहुंचकर घटना के बारे में बारीकी से निरीक्षण किया इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि हर पहलू पर जांच की जा रही है जल्द ही हुई चोरियों का खुलासा किया जाएगा।