लोक निर्माण विभाग का रपटा कट कर बहा ग्राम पी व्ही 2- 3 का सड़क मार्ग बंद होने से स्कूली बच्चे परेशान।
संवाददाता/ स्वतंत्र नामदेव कांकेर ब्यूरो
भारी बारिश के चलते लोक निर्माण विभाग द्वारा कुछ महीने पहले ही मरम्मत की गई पी व्ही 2- 3 सड़क का रपटा कट कर बह गया।जिससे यह एकमात्र सड़क बंद हो गई है।
इस घटना ने स्थानीय ग्रामीणों में भारी परेशानियो में डाल दिया है, रपटा करने से अंग्रेजी माध्यम विद्यालय लाइफ अकाडमी, ड्रीम लैंड, स्वामी आत्मानंद की बसों का आवागमन बंद हो गया है।
ग्रामीण राकेश बिस्वास ने बताया सड़क मरम्मत के बाद ही सड़क की हालत जर्जर हो गई थी, पुलिया के आभाव में भारी बारिश के चलते सड़क के ऊपर का रपटा कट कर बह गया। सड़क बंद होने से क्षेत्र का संपर्क कट गया है,
जिसका सबसे बुरा असर स्कूली बच्चों पर पड़ रहा है। उन्हें अब स्कूल जाने के लिए लंबा और असुरक्षित रास्ता तय करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने पी डब्लू डी विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए तत्काल सड़क की मरम्मत और पुलिया के र्निर्माण की मांग की है। उनका कहना है कि विभाग की लापरवाही के कारण उन्हें गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी पी. डब्लू. डी. ए के मिलिंद से बात करने पर उन्होंने बताया भारी बारिश के कारण पी व्ही 2-3 पी डब्लू डी सड़क का रपटा कट कर बह गया है, संबंधित सब इंजीनियर को मौके स्थल पर भेजा गया है, बारिश रुकते ही सड़क मरम्मत कार्य करवा दिया जाएगा।