लोकेशन भोपाल मुकेश सिंह
🌟 प्रतिभाओं को मंच देने की एक अनोखी पहल*आयुषी सोशल वेलफेयर सोसायटी* के संयुक्त तत्वावधान में " गांधी भवन, भोपाल" में आयोजित किया जा रहा है भव्य और प्रेरणादायक सांस्कृतिक कार्यक्रम —
इस आयोजन का उद्देश्य उभरती हुई प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच और पहचान प्रदान करना था।
🔹 मुख्य संयोजिका:
रोशनी संजय वर्मा (अध्यक्ष, आयुषी सोशल वेलफेयर सोसायटी)के नेतृत्व और मार्गदर्शन में यह आयोजन सफलता की नई ऊँचाइयों तक पहुँचा । मुख्य सलाहकार- आशा यादव, हर्षिता गुर्जर, साधना तिवारी, साधना मिश्रा, निधि शर्मा, विवाह शर्मा, प्रतिमा सोनी, सुनीता प्रजापति, विमला मीना, मनीषा चौधरी, अंजू मिश्रा, हेमलता बुंदेला, साधना तिवारी, कल्पना शुक्ला, मंजू सोनी, तारा कुर्मी शिवनारायण मीना जी अशोक सहाने जी राज राधा राठौड़ माया पवार महक राणा
फैशन मॉडल एवं अभिनेत्री *सोनिया खुबचंदानी*
लोकप्रिय एंकर एवं अभिनेत्री *सृष्टि सिंह*
*आरजे सैम निगम*
* *जुनेद हिंदुस्तानी*
* *माही साहू*
* *मोहित मित्रा*
* *दनिश अली*
* *शबनम खान*
* *अनस अली*
*भारती* और *रवी*
जिनकी उपस्थिति रहें
जिसमें *सिंगिंग, डांस, वस्त्र प्रदर्शन*
--- की प्रस्तुति दी गई
मुख्य अतिथि के रूप मे *श्री राम बाबू शर्मा, श्री पी सी शर्मा जी (पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश शासन), श्री भगवान दास सबनानी (विधायक -दक्षिण -पश्चिम विधान सभा), श्री क़ैफ मोहम्मद शहाब (बेस्ट ब्रिगेड के संस्थापक), श्री आर के शर्मा जी (वरिष्ठ पुलिस कर्मी)* राकेश कुमार यादव *संस्था सलाहकार* उपस्थित रहें