Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

जौनपुर: पुलिस मुठभेड़ में अन्तर्जनपदीय गो-तस्कर के पैर में लगी गोली, एक मोटरसाइकिल, कारतूस एक पिस्टल बरामद की

 पुलिस मुठभेड़ में अन्तर्जनपदीय गो-तस्कर के पैर में लगी गोली, एक मोटरसाइकिल, कारतूस एक पिस्टल बरामद की 


कब्जे से एक पिस्टल, एक खोखा कारतूस, 02 जिन्दा कारतूस व एक मोटरसाइकिल बरामद-


जौनपुर (हुबलाल यादव )

जौनपुर! थानाध्यक्ष पवारा,रमेश कुमार मय हमराह द्वारा थाना क्षेत्र में भ्रमण के दौरान चेंकिग की जा रही थी कि मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक बदमाश अपराध की घटना को अंजाम देने के लिये कुंवरपुर होते हुए बंधवा बाजार मीरगंज की तरफ जाने वाला है। 


प्राप्त सूचना पर थानाध्यक्ष मय हमराह द्वारा कुंवरपुर बंधवा मार्ग पर बरेठी नहर पुलिया के पास पहुँच कर आने वाले व्यक्ति का इंतजार करने लगे, कुछ देर बाद एक व्यक्ति एक मोटरसाइकिल से आता हुआ दिखाई दिया, पुलिस टीम द्वारा टार्च की रोशनी देकर रोकने का इशारा दिया गया की पुलिस बल को अचानक सामने देख कर अपने असलहे से पुलिस बल को लक्ष्य साध कर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया, अन्य कोई उपाय न होने पर थानाध्यक्ष पवारा द्वारा आत्मरक्षार्थ दो राउण्ड फायर किया गया तो कुछ समय बाद बदमाश ने फायर बन्द कर दिया गया। सिखलाये हुये तरीके से आगे बढ कर देखा गया तो बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी, नाम पता पूछने पर उसके द्वारा अपना नाम मनोज यादव पुत्र राजकुमार यादव निवासी गौरा माफी थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ बताया। पुलिस हिरासत में लेकर उपचार हेतु अस्तपताल भेजवाया गया |

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe