रेहान ख़ान रिपोर्टर फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश
9452755077
8 मोहर्रम को शहर में कई अलम जुलूस निकाले गए। इमाम हुसैन की शहादत को याद कियाफर्रुखाबाद में बड़ा बंगशपुरा से 8 मोहर्रम को सुबह,9;30 बजे 22 अलम जुलूस निकाला l
इमाम हुसैन की याद में उठा जाते हैं यह परंपरा लगभग 90 साल से चली आ रही है l
अरबाज शेरखान पुत्र मुन्ना शेर खा नेतृत्व में 22 आलम निकाले गए l
पूरे शहर घूमते में घूमते हैं मोहल्लों में बड़ा बंगशपुरा, छोटे बंगशपुरा, नखास, मनिहारी ,छावनी, खटकपुरा सिद्दीकी, खटकपुरा इज्जत खा, तलैया फजल इमाम, मदरबाड़ी, गढ़ी कोना,घेरशामूखा, भाऊटोला बजरिया, कटरा बक्शी, शमशेर खानी, भीकमपुरा, बीबीगंज, बहादुरगंज तराई, सूफी खा, मस्जिद तल्ला, गढ़ी अब्दुल मजीद खा, आदि होते हुए रात 11 बजे अपने स्थित जगह पहुंचे हैं lछोटे बंगशपुरा , मनिहारी,खटकपुरा सिद्दीकी, जर्दाघेर, में स्टील प्लेट बिस्कुट, गोला गरी, साबुन, आदि चीजें छतों से लुटाई गई लोगों में गुत्थी फंसी रही, फिर लोन पानी उन लोगों पर फेंका, फिर वह अलग हुए, कही कही मार पीट भी हुई
दुसरा रात 8 बजे बड़ा अलम बीबीगंज से सबसे ऊंचा अलम उड़ाया जाता है बीबीगंज चौकी से 42 फीट का अलम जुलूस निकाला था वह अब 10 फीट का अलम प्रशासन के आदेश का पालन करते हुए अलम कमेटी ने 10 फीट का अलम निकलने का निर्णय लिया l
दिलदार हुसैन ने बताया कि प्रशासन के आदेश का पालन करते हुए अलम छोटा निकल रहा हैदेखने के लिए सैकड़ों इमाम हुसैन के शैदाइयो ने इमाम हुसैन की सदाये बुलंद की l इसरार खान और कमलबाबू के नेतृत्व में अलम जुलूस बीबीगंज चौकी से रकाबगंज तिराहा जाकर l फिर अपने स्थित जगह पहुंच जाता है
वाइट अरबाज शेर खान अलम वाले