डग्गामार वाहनों पर ओवरलोड सवारी देख ट्रैफिक पुलिस ने की कार्रवाई पुलिस पर लगा आरोप।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
9415707425
मल्लावां हरदोई, डागा मार वाहनों से मुख्य चौराहा पर लगता है जाम जाम को देखकर ट्रैफिक पुलिस ने डग्गा मार वाहनों को चेक किया लगभग एक दर्जन यात्रियों को देख पुलिस ने की सख्त कार्रवाई वाहन चालकों ने पुलिस पर लगाया आरोप ।कोतवाली मल्लावां में बडा चौराहे से लखनऊ के लिए अवैध टैक्सी का संचालन किया जा रहा है। इस स्टैंड से प्राइवेट नंबर की इको गाड़ियों से सवारियों को ढोया जाता है। चालकों द्वारा इको गाड़ियों को सड़क पर ही खड़ा करके सवारियों को बैठाया जाता है। जिस कारण मुख्य चौराहे पर जाम की स्थित उत्पन्न हो जाती है। जिससे निजात दिलाने के लिए पुलिस ने इस अवैध डग्गामार वाहनो पर कार्यवाई करते हुए वाहनों को चेक किया गया तो लगभग एक दर्जन यात्रियों को बैठा पाया गया जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए डग्गामार वाहनों को थाना परिसर में बंद किया जिसमें कुछ राजनीतिक लोगों ने गाड़ी छुड़ाने का पुलिस पर दबाव बनाकर आरोप लगाया कि पुलिस ने पैसा को लेकर वाहन चालकों से रिश्वत की मांग की।
पुलिस की इस कार्यवाई से नाराज होकर मल्लावां निवासी एक गाड़ी मालिक सानू पुत्र छोटे ने ट्रैफिक दरोगा राजेश मिश्रा व स्थानीय संदीप शुक्ला पर वसूली का आरोप लगते हुए थाना मल्लावां में प्रार्थना दिया है। शिकायतकर्ता सानू नगर पालिका अध्यक्ष मल्लावां का ड्राइवर बताया गया है। वही ट्रैफिक पुलिस प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि डग्गामार वाहनों को चेक किया गया है ओवरलोड सवारी पाएं जाने पर कार्यवाही की गई है वहीं थानाध्यक्ष बालेंद्र मिश्र ने बताया कि पैसे लेन-देन का आरोप मेरे संज्ञान में नहीं आया है। फिलहाल डग्गामार वाहनों पर ओवरलोड सवारी पाएं जाने से कार्यवाही करने पर जाम से निजात मिली है। वही आम जनमानस में चर्चा का विषय बना हुआ है।