जसवंतनगर जैनपुर नागर में गौशाला का बीडीओ ने किया निरीक्षण, गोवंश को मिलेगी अब छाया और सुरक्षा
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: क्षेत्र के गाँव जैनपुर नागर स्थित गौशाला में बुधवार को खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) उदयवीर दुबे ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में गोवंश के लिए छाया और हरियाली सुनिश्चित करने हेतु व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण कराया गया। खास बात यह रही कि लगाए गए पौधों की सुरक्षा के लिए एंगल से बने मजबूत ट्री गार्ड भी लगाए गए।बीडीओ ने बताया कि तेज गर्मी और मौसम की मार से गोवंश को राहत देने के लिए वृक्षारोपण जरूरी था। इसी के तहत गौशाला परिसर में छायादार पौधे लगाए गए और उनकी सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड लगवाए गए ताकि पशुओं या अन्य कारणों से पौधों को नुकसान न पहुंचे।निरीक्षण के दौरान उन्होंने यह भी बताया कि गौशाला में कुल 165 गोवंश पंजीकृत हैं, जिनमें से 164 मौके पर मौजूद मिले। सभी गोवंश हरा चारा और दाना खाते हुए स्वस्थ अवस्था में पाए गए।
इसके अलावा गौशाला के पास स्थित चारागाह की भूमि के चारों ओर खाई खुदवाई गई है, ताकि भूमि सुरक्षित रहे और उसमें चारा बोने का कार्य किया जा सके। इससे भविष्य में गोवंश को स्थायी रूप से चारा मिल सकेगा।निरीक्षण के समय एडीओ कृषि बलवीर सिंह, पंचायत सचिव व पशु चिकित्सक भी उपस्थित रहे।